तसवीर ट्रैक पर है-श्री रामकृष्ण देव की जन्मतिथि पूजा का आयोजनरांची. मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में शुक्रवार को श्री रामकृष्ण परमहंस देव की जन्मतिथि पूजा का आयोजन किया गया. इस मौके पर आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने कहा कि भारत देश उच्च आदर्शों का केंद्र है और आध्यात्मिकता इसका मेरुदंड है. उन्होंने गीता में लिखे कुछ अंश का उल्लेख करते हुए कहा कि जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान का अवतार होता है. इसी कड़ी में भगवान श्री कृष्ण देव ने भी विभिन्न धर्मों के बीच समन्वय के लिए अवतार लिया था. इस मौके पर स्वामी रामेश्वरानंद ने वेद पाठ किया. वहीं स्वामी इष्टकामानंद, रंजन पात्र व ब्रह्मचारी प्रशांत ने भजन पेश किया. पूजा के समापन के बाद भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. प्रात: पांच बजे आश्रम स्थित मंदिर में मंगलारती की गयी, इसके बाद चंडी पाठ भी हुआ, साथ ही भजन-कीर्तन भी किया गया. मौके पर स्वामी अन्तरानंद, स्वामी शक्तिसानंद, स्वामी लोकपालानंद व स्वामी अमृतलोकानंद आदि मौजूद थे.
उच्च आदर्शों का केंद्र है भारत: स्वामी भवेशानंद
तसवीर ट्रैक पर है-श्री रामकृष्ण देव की जन्मतिथि पूजा का आयोजनरांची. मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में शुक्रवार को श्री रामकृष्ण परमहंस देव की जन्मतिथि पूजा का आयोजन किया गया. इस मौके पर आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने कहा कि भारत देश उच्च आदर्शों का केंद्र है और आध्यात्मिकता इसका मेरुदंड है. उन्होंने गीता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement