रांची व हटिया के लिए 11 परचे की हुई बिक्री रांची. विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को किसी भी प्रत्याशी ने परचा दाखिल नहीं किया. रांची, कांके, खिजरी, हटिया व सिल्ली के रिटर्निंग अफसर व असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर कार्यालय में प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे, लेकिन तीन बजे तक एक भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचे. हालांकि प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों की ओर से 11 मत पत्र खरीदे गये. मत पत्र खरीदने वालों में हटिया विधानसभा से तीन, खिजरी से चार, कांके से एक व रांची से तीन प्रत्याशी हैं. वहीं सिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को एक भी परचा नहीं लिया गया. रविवार को समाहरणालय बंद रहने के कारण अब सोमवार से नामांकन पत्र प्रत्याशी खरीदेंगे. रांची से सीपी सिंह, महुआ व हटिया से नवीन ने खरीदे परचे शनिवार को हटिया विधानसभा के लिए तीन नामांकन फॉर्म बिके . झाविमो के नवीन जायसवाल, निर्दलीय धर्म दयाल साहू व भारत भूषण मित्तल ने नामांकन पत्र खरीदे. वहीं खिजरी से कांग्रेस की सुंदरी तिर्की, भाजपा के रामकुमार पहान, जीतनाथ बेदिया व थॉमस रूंडा, कांके के लिए निरंजन कालिंदी, रांची से झामुमो की महुआ माजी, कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह व झाविमो के राजीव रंजन मिश्र ने नामांकन पत्र खरीदे. रांची विधानसभा के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदे. इनमें भाजपा के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, भाकपा माले के नदीम खान, निशांत कुमार, मुश्ताक कुरैशी, राजेश कुमार, मो जावेद अख्तर, कुमारी राखी, योगेश्वर मरदीन चौरसिया व महफूज आलम हैं.
तीसरे चरण के लिए दूसरे दिन नहीं भरे गये एक भी नामांकन
रांची व हटिया के लिए 11 परचे की हुई बिक्री रांची. विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन के दूसरे दिन शनिवार को किसी भी प्रत्याशी ने परचा दाखिल नहीं किया. रांची, कांके, खिजरी, हटिया व सिल्ली के रिटर्निंग अफसर व असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर कार्यालय में प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे, लेकिन तीन बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement