31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में 18 + 14 मई से टीकाकरण शुरू, लेकिन अब तक 29 हजार ने लोगों ने ही कराया है रजिस्ट्रेशन

सीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में इसकी जानकारी दी और निबंधन बढ़ाने का आग्रह किया. गौरतलब है कि कोविन पोर्टल पर अब तक कुल 29 हजार 206 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ हैं. इनमें रांची से ही 9780 हैं. जबकि, बोकारो से 8550, पूर्वी सिंहभूम से 4226, देवघर से 1258, पश्चिमी सिंहभूम से 1167, सिमडेगा में 19, लातेहार में 20, लोहरदगा में 37 व पाकुड़ में 39 लोग शामिल हैं.

Jharkhand Corona Vaccine Update रांची : झारखंड में 14 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है. टीकाकरण के लिए अब तक केवल 29 हजार युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. कम रजिस्ट्रेशन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चिंता भी जतायी है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से इसके लिए युवाओं को प्रेरित करने का आग्रह किया है.

सीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में इसकी जानकारी दी और निबंधन बढ़ाने का आग्रह किया. गौरतलब है कि कोविन पोर्टल पर अब तक कुल 29 हजार 206 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ हैं. इनमें रांची से ही 9780 हैं. जबकि, बोकारो से 8550, पूर्वी सिंहभूम से 4226, देवघर से 1258, पश्चिमी सिंहभूम से 1167, सिमडेगा में 19, लातेहार में 20, लोहरदगा में 37 व पाकुड़ में 39 लोग शामिल हैं.

1.57 करोड़ को लगना है टीका :

राज्य में 18 वर्ष 44 आयु वर्ग के लोगों की संख्या 1.57 करोड़ है. इनके लिए पहली खेप में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के 2.34 लाख डोज अा गये हैं. अगले दो-तीन दिनों में तीन लाख अतिरिक्त डोज आ जायेंगे. गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने 50 लाख डोज का ऑर्डर दिया है.

मुख्यमंत्री की अपील : नि:शुल्क टीकाकरण आपका हक है, युवा आगे आकर लें टीका
सीएम ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि 14 तारीख से 18 वर्ष के ऊपर सभी राज्यवासियों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाया जायेगा. इसका पूरा खर्च राज्य सरकार आपके ही करों द्वारा अर्जित पैसें से करेगी. निशुल्क वैक्सीन आपका हक है एवं पूरी तरह सुरक्षित भी है. अत: आप बिना किसी संकोच वैक्सीन अवश्य लगायें.

18 प्लस व 45 प्लस के टीकाकरण के लिए अलग-अलग बूथ होंगे

18 प्लसवालों को टीकाकरण के लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा

ऐसे करायें रजिस्ट्रेशन

कोविन पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालें

एक ओटीपी आयेगा, जिसे डालने पर तिथि व केंद्र का नाम आयेगा

आपकी चुनी गयी तारीख और केंद्र पर आपको टीका उपलब्ध होगा

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें