रांची : नाबालिग छात्रा से रेप के आरोप में जगन्नाथपुर थाना में दर्ज केस में पुलिस ने आरोपी गोलू के घर नोटिस चिपका कर हाजिर होने का निर्देश दिया है. उसके हाजिर नहीं होने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इधर आरोपी पुत्र को सोमवार तक थाना में उपस्थित कराने का आश्वासन देने के बाद पिता भी अब पुलिस के संपर्क में नहीं है. एक तरह से वह भी पुलिस की नजर से भी गायब हो गया है.
जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को थाना में रेप के आरोप में केस दर्ज हुआ था. नाबालिग का आरोप है कि आरोपी उसे घर छोड़ने के बहाने लिफ्ट देकर एक फ्लैट में ले गया और रेप किया. इसके बाद पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी. यह कहते हुए कि अगर वह किसी को घटना के बारे में बतायेगी, तो उसकी हत्या कर दी. इसके बाद नाबालिग ने घर जाकर आत्महत्या की कोशिश की थी, तब जाकर घटना की जानकारी परिजनों को मिली.