Advertisement
रिम्स में कर्मचारियों की ड्यूटी पर सख्ती, देर से पहुंचे कार्यालय, डेढ़ घंटे तक बाहर खड़े रखा
सुबह ड्यूटी का समय होने के कुछ देर बाद मुख्य गेट का ताला बंद कर चाबी अपने पास रख ली. देरी से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों ने जब गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से ताला खोलने को कहा, तो उन्हें बताया गया कि निदेशक ताला लगा कर चाबी अपने पास ले गये हैं. करीब डेढ़ […]
सुबह ड्यूटी का समय होने के कुछ देर बाद मुख्य गेट का ताला बंद कर चाबी अपने पास रख ली. देरी से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों ने जब गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से ताला खोलने को कहा, तो उन्हें बताया गया कि निदेशक ताला लगा कर चाबी अपने पास ले गये हैं.
करीब डेढ़ घंटे बाद निदेशक ने कर्मचारियों को हिदायत देते हुए गेट का ताला खोला. धर, रिम्स निदेशक ने अस्पताल के कई वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि साल का यह पहला दिन है, इसलिए कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की है. डॉक्टर व कर्मचारी समय से नहीं आयेंगे, तो कार्रवाई की जायेगी.
नयी मेट्रॉन ने दिया योगदान : रिम्स में नये मेट्रॉन के रूप में बी लिंडा ने याेगदान दे दिया है. बी लिंडा ने योगदान देने के बाद वार्ड का भ्रमण किया और नर्सों से बातचीत की. वार्ड में मरीजों को कैसे बेहतर सेवा मिले उसके बारे में नर्सों से जानकारी ली.
रिम्स में जल्द शुरू होगी कंबल बैंक की सुविधा
रांची : सामाजिक संगठनों के सहयोग से रिम्स में कंबल बैंक का संचालन होगा. कंबल बैंक के माध्यम से रिम्स में अाने वाले मरीजों के परिजनों को कंबल उपलब्ध कराया जायेगा. टोकन मनी के रूप में परिजनों से 100 से 200 रुपये लिये जायेंगे. कंबल वापस करने पैसा वापस कर दिया जायेगा.
नववर्ष पर कुछ सामाजिक संस्थानों द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. सामाजिक संगठनों के सहयोग से करीब 600 नया कंबल एकत्र हो गया है, जिसका उपयोग कंबल बैंक के लिए किया जायेगा.
रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कंबल को बीएसएफ हेल्थ बूथ पर रखा जायेगा, जिसके संचालन में बीएसएफ व निजी सुरक्षा एजेंसी का सहयोग लिया जायेगा. पैसा का हिसाब रखने व कंबल वितरण का जिम्मा इन्हीं दोनों के पास होगा.
उन्होंने बताया कि रिम्स प्रबंधन को कुछ सामाजिक संगठनों ने सुझाव दिया है कि नये कंबल के लिए टोकन मनी के रूप में 200 रुपये व यूज्ड कंबल के लिए 100 रुपये निर्धारित किया जाये. निदेशक ने बताया कि गुरुवार को इस नयी सेवा को शुरू करने की रूपरेखा तैयार की जायेगी.
100 से 200 रुपये जमा कर कंबल ले सकते हैं परिजन
कंबल लौटाने पर पैसा वापस कर दिया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement