Advertisement
रांची :चोट लगने से खराब होने लगा था फेफड़ा, सर्जरी कर किया दुरुस्त
रांची : धनबाद के विजय महतो को रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के डॉ राकेश चौधरी की टीम ने नयी जिंदगी दी है. छाती में अंदरूनी चोट लगने के कारण मरीज का बायां फेफड़ा खराब होने लगा था. फेफड़ा संक्रमित हो गया था और उसमें मवाद भर गया था. इससे फेफड़ा […]
रांची : धनबाद के विजय महतो को रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के डॉ राकेश चौधरी की टीम ने नयी जिंदगी दी है. छाती में अंदरूनी चोट लगने के कारण मरीज का बायां फेफड़ा खराब होने लगा था. फेफड़ा संक्रमित हो गया था और उसमें मवाद भर गया था. इससे फेफड़ा के ऊपरी भाग में लगी झिल्ली ने फैलना व सिकुड़ना बंद कर दिया था. डॉ राकेश चौधरी ने बताया कि मरीज करीब दो महीने से बायीं छाती में दर्द से परेशान था.
धनबाद में कई जगह परामर्श लेने के बाद भी समस्या से निजात नहीं मिली, तो उसे रिम्स लाया गया. पिछले दो माह में मरीज के इलाज पर करीब एक लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. बायें फेफड़े के चारों ओर दो लीटर तक मवाद भर गया था. अगर ऑपरेशन में देर होती, तो फेफड़ा सड़ जाता.
ऑपरेशन के बाद फेफड़ा काम करना शुरू कर दिया है. शीघ्र ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. ऑपरेशन करने वाली टीम में कार्डियेक सर्जन डॉ राकेश चौधरी, डॉ शुभम व कार्डियेक एनेस्थीसिया से डॉ शिव प्रिये, डॉ हरीष व डॉ फुजैल व ओटी असिस्टेंट विजय व विशाल आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement