Advertisement
रांची : मतदान आपका अधिकार, जरूर करें
रांची : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को रांची, हटिया, कांके, खिजरी व सिल्ली में मतदान होना है. मतदाता अपना वोट जरूर दें. पहले मतदान करें, फिर जलपान के सिद्धांत को अपनाते हुए वोट करें. वोट देने जाते समय अपना वोटर पर्ची व फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ बूथ पर जायें. […]
रांची : विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को रांची, हटिया, कांके, खिजरी व सिल्ली में मतदान होना है. मतदाता अपना वोट जरूर दें. पहले मतदान करें, फिर जलपान के सिद्धांत को अपनाते हुए वोट करें. वोट देने जाते समय अपना वोटर पर्ची व फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ बूथ पर जायें. वहां पर यदि मतदाताअों की कतार लगी हुई है, तो आप भी कतार में लग कर अपना वोट दें.
मतदाता कैसे करेंगे वोट : सबसे पहले मतदान अधिकारी आपका नाम मतदाता सूची में देखेंगे और आपके पहचान पत्र की जांच करेंगे. इसके बाद दूसरे मतदान अधिकारी आपकी उंगली पर स्याही लगायेंगे तथा आपको एक पर्ची देंगे.
साथ ही एक रजिस्टर (फॉर्म -17 ए) पर आपके हस्ताक्षर लेंगे. आपको पर्ची तीसरे मतदान अधिकारी के पास जमा करानी होगी और स्याही लगी अपनी उंगली दिखानी होगी. उसके बाद वोट देने की अनुमति दी जायेगी. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के चिह्न के सामने बटन दबा कर अपना वोट देंगे. ऐसा करने पर आपको बीप की आवाज सुनायी देगी.
वीवीपैट मशीन की पारदर्शी विंडो में दिखाई देनेवाली पर्ची को देखें. सीलबंद वीवीपैट बॉक्स में गिरने से पहले, उम्मीदवार के सीरियल नंबर, नाम और चिह्नवाली पर्ची सात सेकंड तक दिखाई देगी. यदि आप किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करते हैं, तो आप नोटा का बटन दबा सकते हैं.
पहचान कार्ड : मतदान करने के लिए मतदाता के पास यदि मतदाता परिचय पत्र नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग ने पहचान पत्र के रूप में कई अन्य आइडी को भी मान्यता दी है. उसे ले जाकर भी वोट दिया जा सकता है. फोटो मतदाता पर्ची को मतदान के लिए अकेले पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा.
पहचान पत्र : मतदाता परिचय पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, फोटो के साथ सेवा पहचान कार्ड (केंद्र या राज्य सरकार का जारी किया गया), बैंक या डाक घर की पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत भारत के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी), श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो के साथ पेंशन के दस्तावेज, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र.
मुख्यमंत्री से मिले एएमयू किशनगंज सेंटर के निदेशक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, किशनगंज सेंटर के निदेशक डॉ हसन इमाम ने मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान निदेशक ने मुख्यमंत्री को एएमयू किशनगंज सेंटर की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि एएमयू किशनगंज सेंटर को सरकार हर संभव सहायता देगी. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा और एएमयू के पूर्ववर्ती छात्र मो परवेज सिद्दीकी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement