Advertisement
रांची : सवा साल का बच्चा नाले में बहा, गंभीर
रांची : लालपुर के लोअर वर्द्धमान कंपाउंड पाहन कोचा(फ्रेंडस कॉलोनी) में बह रहे नाले में अनिल उरांव का सवा साल का पुत्र अखिल उरांव खेलते-खेलते गिर गया. घटना गुरुवार सुबह 10:45 बजे की है. बच्चे को उसकी मां ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. बच्चे का इलाज रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में चल रहा […]
रांची : लालपुर के लोअर वर्द्धमान कंपाउंड पाहन कोचा(फ्रेंडस कॉलोनी) में बह रहे नाले में अनिल उरांव का सवा साल का पुत्र अखिल उरांव खेलते-खेलते गिर गया. घटना गुरुवार सुबह 10:45 बजे की है. बच्चे को उसकी मां ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. बच्चे का इलाज रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में चल रहा है.
पेट में काफी पानी चले जाने से बच्चे स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार अखिल की मां घर के बगल में कुएं पर कपड़े धो रही थी. उसी समय अखिल खेलते-खेलते नाले के पास चला गया और नाले में गिर गया. कुछ लोगों ने उसे नाले में डूबते देखा, तो शोर मचाया. शोर सुन कर उसकी मां ने नाले में छलांग लगा दी. तब तक मौके पर भीड़ जमा हो गयी.
बाहर निकाले जाने के बाद बच्चा बेसुध था. जमीन पर लिटा कर उसकी मां विलाप कर रही थी. उसी दौरान पदयात्रा पर निकली झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी और उनके समर्थक वहां से गुजर रहे थे.
जानकारी मिलते ही झामुमो कार्यकर्ता वहां पहुंचे और बच्चे को तुरंत लालपुर स्थित केसी राय मेमोरियल अस्पताल में पहुंचाया. बाद में एंबुलेंस से बच्चे को रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसे ऑक्सीजन पर रखा गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि वे तीन दिन के बाद ही बच्चे की सही स्थिति बता पायेंगे. बच्चे के पिता अनिल उरांव ने बताया कि वह मूल रूप से लोहरदगा के भंडरा, चट्टी के निवासी हैं और रांची में मजदूरी करते हैं. वह पाहन कोचा में जतरू पाहन के मकान में किराये के घर में रहते हैं.
24 जुलाई को नाले में बह गयी थी फलक
गत 24 जुलाई को हिंदपीढ़ी के नाला रोड निवासी मो सद्दाम की चार वर्षीय पुत्री फलक खुले नाले में गिर गयी. वह बहते हुए काफी दूर निकल गयी. बाद में उसका शव चुटिया के इक्किसो महादेव के समीप निकलने वाले नाले में मिला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement