Advertisement
रांची : शहर के सभी वार्ड गार्बेज फ्री, निगम ने थ्री रेटिंग दी
रांची : नगर निगम ने राजधानी के सभी वार्डों को गार्बेज फ्री वार्ड बताते हुए थ्री स्टार रेटिंग दिया है. नगर निगम ने आम सूचना जारी करते हुए इसकी घोषणा की है. नगर आयुक्त ने आमजनों से थ्री स्टार घोषित किये जाने पर अगले 15 दिनों के अंदर आपत्ति मांगी है. उन्होंने कहा कि 15 […]
रांची : नगर निगम ने राजधानी के सभी वार्डों को गार्बेज फ्री वार्ड बताते हुए थ्री स्टार रेटिंग दिया है. नगर निगम ने आम सूचना जारी करते हुए इसकी घोषणा की है. नगर आयुक्त ने आमजनों से थ्री स्टार घोषित किये जाने पर अगले 15 दिनों के अंदर आपत्ति मांगी है. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के बाद आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी. ज्ञात हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए नगर निगम ने सभी वार्डों को स्टार रेटिंग दिया है.
इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में स्टार रेटिंग के आधार पर भी शहर की स्वच्छता का आकलन होना है. इसलिए निकायों को अपने स्तर से स्टार रेटिंग की घोषणा करनी थी. निगम ने जिस मापदंड के आधार पर थ्री स्टार घोषित किया है, उसकी जांच केंद्रीय टीम करेगी. संतुष्ट होने पर ही निगम द्वारा दिये गये स्टार के आधार पर मार्क्स दिये जायेंगे.
शत प्रतिशत घरों से नहीं हो रहा कूड़े का उठाव : निगम ने जहां शहर के 53 वार्डों को गार्बेज फ्री वार्ड घोषित करते हुए थ्री स्टार रेटिंग दिया है, वहीं सच्चाई यह है कि अब भी शहर के आधे से अधिक वार्डों में शत प्रतिशत घरों से डोर टू डोर कूड़े का उठाव नहीं होता है. कूड़े का नियमित उठाव नहीं होने पर लोग मजबूरी में घर से निकलने वाले कूड़े को खुले में या नालियों में फेंक देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement