Advertisement
रांची : तिजोरी उखाड़ ले गये दो अपराधी गिरफ्तार
रांची : अपर बाजार के महावीर चौक के दुर्गा ट्रस्ट मंदिर के समीप स्थित न्यू रितु प्रसाद ज्वेलर्स में चोरी करनेवाले दो अपराधी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रूगड़ी गढ़ा निवासी सुमित कुमार खाखा व पिठोरिया के कनादू निवासी मो शाहिद खान उफ कनकट्टा उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से दो जोड़ा […]
रांची : अपर बाजार के महावीर चौक के दुर्गा ट्रस्ट मंदिर के समीप स्थित न्यू रितु प्रसाद ज्वेलर्स में चोरी करनेवाले दो अपराधी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रूगड़ी गढ़ा निवासी सुमित कुमार खाखा व पिठोरिया के कनादू निवासी मो शाहिद खान उफ कनकट्टा उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से दो जोड़ा पायल व तीन जोड़ा बिछिया बरामद किया गया है. जबकि चार किलो चांदी, 12 ग्राम सोना व नौ हजार रुपये की चोरी हुई थी़ अपराधी चोरी के दौरान तिजोरी उखाड़ कर ले गये थे़ कुछ दूरी पर उसे तोड़ कर उसमें रखा सारा सामान निकाल लिया था अौर तिजोरी मैदान में फेंक कर भाग गये थे़
बाद में तिजोरी को कबाड़ी वाले उठा कर ले गये थे़ घटना 23 अक्तूबर की है़ यह जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने दी़ उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि इस घटना में शामिल एक अपराधी सुखदेवनगर क्षेत्र का रहनेवाला है़ उसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार को उसके घर छापामारी करने को कहा गया़ बृज कुमार ने सुखदेवनगर के रूगड़ी गढ़ा में छापामारी कर सुमित कुमार खाखा काे हिरासत में लिया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के साथ ही मो शाहिद व एक अन्य का नाम बताया़
पुलिस ने पिठोरिया से दोनों को गिरफ्तार किया़ हालांकि पूछताछ में तीसरे अपराधी की संलिप्तता नहीं मिली़ इस कारण उसे छोड़ दिया गया़ मो शाहिद को अप्रैल माह में कांके थाना की पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जमानत पर छूटने के बाद फिर से चोरी करने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement