Advertisement
रांची : लोगों को गुमराह कर रहा झामुमो नेता कर रहे अनर्गल बातें : भाजपा
कोल्हान में मिले जनसमर्थन से घबरा गया है झामुमो रांची : भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की कोल्हान यात्रा से झामुमो घबरा गया है़ झामुमो लोगों को गुमराह कर रहा है़ भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झामुमो के […]
कोल्हान में मिले जनसमर्थन से घबरा गया है झामुमो
रांची : भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की कोल्हान यात्रा से झामुमो घबरा गया है़ झामुमो लोगों को गुमराह कर रहा है़ भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झामुमो के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है़
झामुमो नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. मैदान के नाम पर झामुमो राजनीति कर रहा है़ श्री पाहन ने कहा कि झामुमो अपने घटते जनाधार को देखते हुए रैली के लिए मैदान बदल रहा है़ एक अगस्त को जिप्सोवा ने मोरहाबादी मैदान के लिए आवेदन दिया था, लेकिन झामुमो ने सारी बातों को जानने के बाद भी आठ अगस्त के लिए आवेदन दिया़ फर्स्ट कम-फर्स्ट गेट बेसिस पर मैदान जिप्सोवा को दिया गया़
इसके साथ ही 16 अगस्त को ही प्रशासन ने झामुमो सूचित कर दिया था कि मैदान नियमानुकूल आवंटित कर दिया गया है़ श्री पाहन ने कहा कि झामुमो मोरहाबादी मैदान के नाम पर भ्रामक प्रचार कर रहा है कि सरकार रैली के लिए मैदान नहीं दे रही है़
उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है कि झामुमो की बदलाव रैली से एक ही परिवार के जीवन में बदलाव आयेगा़ सोरेन परिवार ने जिस तरह सत्ता का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है, वह सबको मालमू है़ एक दिन में 6-6 जमीन की रजिस्ट्री करा डाली गयी है़ भाजपा विधायक श्री पाहन ने कहा कि जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में कोल्हान में भीड़ उमड़ रही है़ यात्रा में भारी संख्या में शामिल होकर लोगाें ने बता दिया है कि भाजपा की नीति और कार्यक्रम जनाकांक्षाओं के अनुरूप है़
आदिवासियों के उत्थान के लिए भाजपा हमेशा सजग और तत्पर रही है़ सरकार में आते ही हमने सबसे पहले अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन किया़ इसके अलावा आदिवासी समाज के धार्मिक अगुवा जैसे मानकी, मुंडा,पाहन, नाइकी,प्रधान इत्यादि को प्रोत्साहन राशि दी गयी है़
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में सखी मंडल की संख्या 40 हज़ार से 2.5 लाख तक पहुंची है़ अलग-अलग क्षेत्रों में 20 लाख महिलाओं को सखी मंडल के माध्यम से रोजगार के अवसर मिले हैं. मौके पर एसटी मोर्चा के अशोक बड़ाइक, अशेष बारला, बिंदेश्वर उरांव और अनु लकड़ा मौजूद थी़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement