Advertisement
रांची : रवि केजरीवाल पर स्थिति साफ करें हेमंत : भाजपा
रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि हेमंत सोरेन रवि केजरीवाल के साथ अपना व्यावसायिक रिश्ता बतायें. झामुमो के कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल को लेकर हेमंत अपनी स्थिति साफ करें. श्री शाहदेव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि रवि केजरीवाल की कई बेनामी कंपनी है़ इनमें किनका पैसा […]
रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि हेमंत सोरेन रवि केजरीवाल के साथ अपना व्यावसायिक रिश्ता बतायें. झामुमो के कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल को लेकर हेमंत अपनी स्थिति साफ करें.
श्री शाहदेव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि रवि केजरीवाल की कई बेनामी कंपनी है़ इनमें किनका पैसा लगा हुआ है, यह जांच के दायरे में है़ 32 सेल कंपनियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किसकी भागीदारी है, इसकी पूर्व में शिकायत कई स्तर पर की गयी है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत के भाई बसंत सोरेन की कंपनी ग्रैंड माइनिंग पर पाकुड़ में अवैध खनन के लिए 12 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है या नहीं, इसे भी साफ करना चाहिए़ हेमंत बतायें कि यह मामला अभी न्यायालय में लंबित है या नहीं है़ इस कंपनी के तार 16 अन्य कंपनियों से जुड़े हुए है़ं
श्री शाहदेव ने कहा कि झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ में कहा था कि झामुमो ने झारखंड में खनिजों को लूटने का काम किया है़ 15 दिसंबर 2014 को उनका यह बयान अखबारों में छपा था़ हेमंत सोरेन ने पूरे राज्य में जो जमीन खरीदी है और संपत्ति बनायी है, उसकी जांच के लिए जल्द ही सक्षम प्राधिकार के पास आवेदन दिया जायेगा़ मौके पर भाजपा प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल व दीनदयाल वर्णवाल भी मौजूद थे़
एक बात कितनी बार दोहरायेगी भाजपा : झामुमो
रांची : भाजपा की ओर से रवि केजरीवाल व हेमंत सोरेन के रिश्ते को लेकर सवाल पूछने पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा एक ही बात को कितनी बार दोहरायेगी. इसको लेकर पीआइआएल भी दाखिल किया गया था. इसमें सारी बातें स्पष्ट हो चुकी हैं. रवि केजरीवाल पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं. भाजपा क्यों नहीं बताती है कि अमित शाह व नरेंद्र मोदी के बीच क्या रिश्ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement