25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बकरीद की नमाज की तैयारी, बारिश को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये

रांची : डोरंडा राजेंद्र चौक के समीप स्थित डोरंडा ईदगाह में बकरीद की नमाज की तैयारी पूरी कर ली गयी है. डोरंडा ईदगाह कब्रिस्तान और जामा मसजिद कमेटी की अोर से ईदगाह मैदान से लेकर कब्रिस्तान तक में साफ-सफाई की गयी है. कमेटी की अोर से बारिश को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये हैं. […]

रांची : डोरंडा राजेंद्र चौक के समीप स्थित डोरंडा ईदगाह में बकरीद की नमाज की तैयारी पूरी कर ली गयी है. डोरंडा ईदगाह कब्रिस्तान और जामा मसजिद कमेटी की अोर से ईदगाह मैदान से लेकर कब्रिस्तान तक में साफ-सफाई की गयी है. कमेटी की अोर से बारिश को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये हैं. मैदान में फ्लेक्स आदि बिछाये जायेंगे, ताकि नमाज पढ़नेवाले को परेशानी नहीं हो.

यदि अत्यधिक बारिश हो जाती है, तो यह नमाज डोरंडा जैप वन परिसर स्थित जामा मस्जिद परिसर में होगी. यहां सुबह नौ बजे नमाज अदा की जायेगी. इसके लिए खास तैयारी जारी है. कमेटी के अध्यक्ष अनवर खां, सचिव जुबैर अहमद, आसिफ इकबाल, पप्पू आलम, फिरोज और बाबर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे .
साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें : अंजुमन इस्लामिया रांची की ओर से बकरीद के अवसर पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है. महासचिव मुख्तार अहमद ने कहा कि वे दूसरों के घरों के सामने गंदगी ना फैलायें. कुर्बानी के जानवर के अवशेष जिसे इस्तेमाल में नहीं लाया जाता है, उसे सुरक्षित ऐसी जगह गाड़ दें कि आपके पड़ोसियों को कोई असुविधा न हो. गैर मुस्लिम हम वतन भाइयों को ठेस नहीं पहुंचे, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाये. जिससे माहौल बेहतर बना रहे.
बकरीद की नमाज के समय की घोषणा
रांची. बकरीद के अवसर पर होनेवाले नमाज के समय की घोषणा शुक्रवार को कर दी गयी है. यह नमाज सोमवार को बकरीद के दिन पढ़ी जायेगी .
ईदगाहों व मसजिदों में कहां कितने बजे नमाज
रांची ईदगाह 9:00
डोरंडा ईदगाह 9.00
बरियातू ईदगाह 8.15
कांके ईदगाह 8: 00
बड़गाई ईदगाह 7:30
फतेहउल्लाह मसजिद 7:30
रंगसाज मसजिद 8:30
हवारी मसजिद 7:30
मसजिदे अंजुमन कॉलोनी 6:00
मसजिदे अहले हदीस 6:00
चांदनी मसजिद 7:00
मसजिदे रजा कुरैशी माला 7:00
मसजिदे बेलाल 7:00
पत्थलकुदवा मसजिदे 7:15
मसजिदे हेरा 06.45
मसजिदे असरा 07.30
कांटाटोली मसजिद 06.15
रमजान कॉलोनी मसजिद 7.00
मसजिदे नूरी 7.30
मसजिदे जाफरिया 10.00
एकरा मसजिद 7.00
तस्लीम मसजिद 7.15
राईन मसजिद 7.45
छाता मसजिद 7.30
जामा मसजिद पतराटोली 7.30
मदरसा आलिया कांके 7.15
छोटी मसजिद 7.00
बड़ी मसजिद 7.30
मदीना मसजिद 6.30
मोती मसजिद 7.30
अकबरिया मसजिद 7.30
मसजिदे अंबिया 6.30
मसजिदे उमर 6.00
मसजिदे अबूबकर 6.15
मसजिदे अौलिया 7.45
इस्लामी मरकज 7.15
मसजिदे गौशुलवरा 6.45
मसजिदे उसमान 7.30
मरकजी मसजिद डोरंडा 8.00
असरा मसजिद 7.30
मसजिदे आराफात 7.30
पुरानी रांची मसजिद 7.00
मसजिदे नूर 7.00
हटिया मसजिद 8.00
मसजिदे गौशुल आजम 7.15
हरमू जामा मसजिद 8.30
नूरानी मसजिद हरमू 8.15
अहले हदीश हिंदपीढ़ी 6.15
थड़पखना मसजिद 8.00
दारुल उलूम बानापीढ़ी 7.45
थड़पखना मसजिद 8.00
जामा मसजिद पुंदाग 7.30
बेलाल मसजिद 7.30
ईदगाह पुंदाग 7.45
मसजिदे सुमैया 6.30
अहले हदीश मसजिद 6.30
मसजिदे बीबी मनीरन 7.45
जामा मसजिद भीट्ठा 8.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें