Advertisement
रांची : शादी के लिए प्रेमिका को दिये थे पैसे इनकार पर मांगे पैसे, तो हुई पिटाई
कांके के गारू के रहनेवाले प्रेमी की संदिग्ध स्थिति में मौत, खेत में मिला शव 30 हजार रुपये मांगने पहुंचा था पतरा गोंदा, वहां प्रेमिका व उसके भाई ने पीट कर किया अधमरा सूचना पर रोहित को सोमवार की शाम पतरा गोंदा से ले आयेे थे पिता, फिर घर से गया बाहर, मंगलवार को मिला […]
कांके के गारू के रहनेवाले प्रेमी की संदिग्ध स्थिति में मौत, खेत में मिला शव
30 हजार रुपये मांगने पहुंचा था पतरा गोंदा, वहां प्रेमिका व उसके भाई ने पीट कर किया अधमरा
सूचना पर रोहित को सोमवार की शाम पतरा गोंदा से ले आयेे थे पिता, फिर घर से गया बाहर, मंगलवार को मिला शव
रांची : कांके थाना क्षेत्र के गारू निवासी रोहित मुंडा (22 वर्ष) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मंगलवार को उसका शव सुकुरहुट्टू के समीप चरकी डीपा में खेत से बरामद किया गया. इस संबंध में मृतक के पिता शनिचर मुंडा ने कांके थाने में प्राथमिकी की है. इसमें कहा है कि काफी समय से उनके बेटा का पतरा गोंदा की एक लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था.
उससे रोहित शादी करना चाहता था. इसलिए उसने करीब छह माह पूर्व प्रेमिका को 30 हजार रुपये दिये थे. पैसा लेने के बाद वह शादी से मुकर गयी थी. इससे रोहित तनाव में रहता था. सोमवार की सुबह वह पतरा गोंदा स्थित प्रेमिका के घर पैसा मांगने गया था. वहां पर पैसे देने की जगह उसकी प्रेमिका व उसका भाई सहित अन्य ने रोहित की पिटाई कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement