Advertisement
रांची : रिश्वत लेते गिरफ्तार इइ के कमरे की तलाशी में मिले “9.05 लाख
जांच के दौरान एसीबी की टीम को किया था गुमराह अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी दर्ज हो सकता है केस रांची : चाईबासा से 20 हजार रुपये लेने के आरोप में 20 जुलाई को गिरफ्तार चाईबासा लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता (इइ) मनोज विद्यार्थी के चाईबासा न्यू नगर […]
जांच के दौरान एसीबी की टीम को किया था गुमराह
अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी दर्ज हो सकता है केस
रांची : चाईबासा से 20 हजार रुपये लेने के आरोप में 20 जुलाई को गिरफ्तार चाईबासा लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता (इइ) मनोज विद्यार्थी के चाईबासा न्यू नगर स्थित कमरे की बुधवार को एसीबी की टीम ने तलाशी ली.
इस दौरान अलमीरा के लॉकर से 8,79,100 व बिस्तर के नीचे छिपा कर रखे गये 26,100 रुपये बरामद किये गये. जांच में रुपये के अवैध होने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने की पुष्टि होने पर एसीबी के अधिकारी उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में अलग से केस दर्ज करेंगे.
गिरफ्तारी के बाद कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार को साथ लेकर एसीबी की टीम उनके कमरे की तलाशी लेने पहुंची थी. उनकी मौजूदगी में सभी कमरे की तलाशी ली गयी, लेकिन कुछ सामान बरामद नहीं हुआ. एक रूम में ताला बंद था. जब एसीबी के अधिकारियों ने उसे खुलवाने को कहा, तब उन्होंने बताया था वह किराया में रहते हैं और बंद कमरा मकान मालिक के जिम्मे है. इस वजह से कमरे की तलाशी नहीं ली गयी थी.
इसके बाद मनोज कुमार विद्यार्थी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. अनुसंधान के दौरान एसीबी को पता चला कि ताला बंद कमरे में मनोज कुमार विद्यार्थी ही रहते थे. उन्होंने तलाशी के दौरान एसीबी की टीम को गुमराह करने का प्रयास किया. इस वजह से एसीबी ने उनके कमरे की तलाशी के लिए सर्च वारंट हासिल कर कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement