पथ निर्माण विभाग का निर्णय
रांची : पथ निर्माण विभाग ने राशि की कमी को देखते हुए सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं करने को कहा है. विभाग के अभियंता प्रमुख ने कहा है कि भू-अर्जन के लिए पहले उपलब्ध राशि की स्थिति का आकलन कर लें.
इसके बाद ही योजनाअों के लिए जमीन लेने की कार्रवाई करें. मालूम हो कि शहर की कई प्रमुख सड़कों की सूची बनायी गयी है, जिसमें जमीन लेने की जरूरत है. इसके लिए अभियंता प्रमुख ने आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है, लेकिन इन सड़कों को छोड़ कर रांची जिले की अन्य सड़कों के भू-अर्जन कार्य को तत्काल स्थगित कर देने को कहा गया है. ऐसा भू-अर्जन में राशि की कमी को देखते हुए कहा गया है. इस तरह अभी रांची की नयी योजनाअों पर विभाग आगे नहीं बढ़ेगा. केवल उन्हीं योजनाअों में जमीन लेने को कहा गया है जिस जमीन के अर्जन का पैसा विभाग के पास है.
राशि की उपलब्धता पर ही ली जायेगी जमीन
इंजीनियरों का कहना है कि रांची जिले में सड़क के लिए जमीन के अर्जन में बड़ी राशि खर्च हो रही है. जमीन का मुआवजा अत्यधिक हो रहा है. इसका आकलन करने और राशि की स्थिति को देखने के बाद विभाग को पीछे हटना पड़ रहा है.
इंजीनियरों ने बताया कि कई योजनाअों को जमीन के अभाव में छोड़ना पड़ रहा है. खास कर शहरी क्षेत्र में जमीन की दर ज्यादा होने पर परेशानी हो रही है. ऐसे में यह प्रयास किया जा रहा है कि जिस सड़क के लिए जमीन हो, उसका ही निर्माण कराया जायेगा या सड़क निर्माण में जमीन लेना बहुत ही जरूरी हो, तभी जमीन ली जायेगी.