Advertisement
रांची : केमिकल से सड़क निर्माण पद्धति को लागू करने पर हो रहा विचार
रांची : राज्य में केमिकल व मिट्टी के इस्तेमाल से सड़क निर्माण की पद्धति को लागू करने पर विचार किया जा रहा है. इस पर जल्द फैसला लिया जायेगा. फिलहाल यह मामला विभाग में विचाराधीन है. आला अफसरों ने इस पर मंथन किया है. इसकी खूबियों व नुकसान का अध्ययन किया गया है. राज्य की […]
रांची : राज्य में केमिकल व मिट्टी के इस्तेमाल से सड़क निर्माण की पद्धति को लागू करने पर विचार किया जा रहा है. इस पर जल्द फैसला लिया जायेगा. फिलहाल यह मामला विभाग में विचाराधीन है. आला अफसरों ने इस पर मंथन किया है. इसकी खूबियों व नुकसान का अध्ययन किया गया है. राज्य की कुछ सड़कों पर इस प्रयोग को दोहराने की दिशा में विभाग बढ़ रहा है. जल्द ही इसकी स्वीकृति होगी.
जानकारी के मुताबिक प्रयोग के तौर पर बिजूपाड़ा के निकट एक सड़क बनायी गयी. इंजीनियरों ने पाया कि इसका निर्माण ठीक है, हालांकि सड़क अभी तक एक बरसात भी नहीं झेली है. ऐेसे में इस बरसात में सड़क की स्थिति को देख लिया जायेगा, क्योंकि बारिश इस सड़क के लिए नुकसानदेह है.
इसके बाद इस दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी. इंजीनियरों ने बताया कि इसके निर्माण में मेटल का इस्तेमाल बहुत कम होता है. केवल छोटे चिप्स का प्रयोग होता है. मिट्टी में केमिकल को मिला कर उसे ठोस बनाया जाता है. इंजीनियरों का कहना है कि यह बिल्कुल पक्की सड़क की तरह ठोस होता है. अंत में इसके ऊपर बिटुमिंस करके इसे मेटल के प्रयोग से बनी सड़क की तरह मजबूत किया जा सकता है.
यह काम प्रयोग के तौर पर हुआ है. जब इसे राज्य में लागू किया जायेगा, तो प्रचार-प्रसार कर टेंडर निकाला जायेगा, ताकि किसी खास को सड़क बनाने का काम नहीं मिले. ऐसा काम करनेवाली सारी कंपनियों से टेंडर में भाग लेने को कहा जायेगा.
रास बिहारी सिंह, अभियंता प्रमुख, पथ निर्माण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement