Advertisement
रांची : ट्रैफिक नियम का आदतन उल्लंघन करनेवाले 26 चिह्नित
ट्रैफिक एसपी ने लगातार ट्रैफिक नियम तोड़नेवाले लोगों की सूची तैयार की, लाइसेंस रद्द करने की डीटीओ से अनुशंसा रांची : राजधानी में मोटर वाहन अधिनियम और ट्रैफिक नियमों का आदतन उल्लंघन करनेवाले 26 लोगों को चिह्नित किया गया है. ऐसे लोगों की ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने सूची तैयार की है. उन्होंने सूची […]
ट्रैफिक एसपी ने लगातार ट्रैफिक नियम तोड़नेवाले लोगों की सूची तैयार की, लाइसेंस रद्द करने की डीटीओ से अनुशंसा
रांची : राजधानी में मोटर वाहन अधिनियम और ट्रैफिक नियमों का आदतन उल्लंघन करनेवाले 26 लोगों को चिह्नित किया गया है. ऐसे लोगों की ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने सूची तैयार की है. उन्होंने सूची तैयार कर ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द या जब्त करने की अनुशंसा डीटीओ से की है.
डीटीओ के पास सभी के नाम-पते और उनके द्वारा बार-बार मोटर वाहन नियम का उल्लंघन करने संबंधी अपराध के बारे में विस्तार से रिपोर्ट भी भेजी गयी है. ट्रैफिक एसपी ने यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्देश को ध्यान में रखकर किया है.
डीटीओ को उपलब्ध करायी गयी सूची में निकिता दास, सूचित राठी, राज किशोर शर्मा, अभिनव प्रियदर्शी, कुमार आदित्य, खुदाबक्स अंसारी के नाम शामिल हैं, जो बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं. वहीं दूसरी ओर रंजीत कुमार, नवीन कुमार अग्रवाल के नाम ऐसे लोगों में शामिल हैं, जो तेज रफ्तार में सेल्फ मोडिफाइड बाइक गलत ढंग से चलाते हैं. इसके अलावा सूची में शामिल कुछ लोगों को मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर बिना परमिट के वाहन चलाने का आदि बताया गया है.
कैमरा और जुर्माना के चालान के जरिये लोगों को पकड़ा गया
ट्रैफिक पुलिस पिछले कुछ माह से ट्रैफिक नियम और मोटर वाहन का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले लोगों के घर में जुर्माना से संबंधित चालान भेजकर जुर्माना वसूल रही है. नियम का उल्लंघन करने वाले चौक-चौराहों पर लगे एनपीआर और आरएलवीडी कैमरा के जरिये पकड़े जा रहे हैं. वाहन नंबर के आधार पर जुर्माना भरने वाले का ऑनलाइन पूरा रिकॉर्ड तैयार किया जाता है. जांच करने पर कुछ ऐसे वाहनों के नंबर मिले हैं, जिन्होंने बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है.
मोटर वाहन व ट्रैफिक नियमों का आदतन उल्लंघन करनेवाले लोग
नाम लाइसेंस में अंकित पता
मो फैयाज अंसारी सीठियो, धुर्वा
मिनरी पिगुंआ पूर्वी सिंहभूम, पोटका
राज किशोर साहू आनंदी, ओरमांझी
सुजीत कुमार डांगी ईटखोरी, चतरा
रामश्रय सिंह —–
मो जावेद डोरंडा
महेश कुमार यादव बड़ा बाजार, हजारीबाग
मो इस्लाम इलाही नगर, पुंदाग
मो करमा उताउल्लाह बड़कागांव, हजारीबाग
मो मिन्हाज खान काठीटांड़, रातू
उमेश राम केरेडारी, हजारीबाग
रंजीत कुमार टंडवा, चतरा
यशोदा देवी पिठोरिया
अभिनव प्रियदर्शी भुवनेश्वर
कुमार आदित्य न्यू बांधगाड़ी, दीपा टोली
डी प्रसाद भुरकुंडा, रामगढ़
खुदाबक्स अंसारी गोला, रामगढ़
कृष्णा कुमार गाड़ी होटवार
गुमेश्वर महतो सुकूरहुट्टू, कांके
प्रमोद कुमार सिंह बैंक कॉलोनी, हेहल
विक्रांत सिंह काठीटांड़, रातू
राज किशोर शर्मा काली नगर
निकिता दास तमाड़
शीला देवी चिरौंदी
सूचित राठी —–
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement