Advertisement
रांची: आइडीबीआइ क्लर्क की संदेहास्पद स्थिति में मौत
रांची/कांके : आइडीबीआइ बैंक बरियातू की क्लर्क (कैशियर) पूजा प्रकाश (36 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ इस मामले में पूजा प्रकाश के पिता सेवानिवृत्त प्रोफेसर गोरखनाथ साहू व मामा आरएल गुप्ता ने बरियातू थाना पुलिस को दिये बयान में महिला के पति अखिलेश मंगलम पर हत्या का आरोप लगाया है़ उनका कहना […]
रांची/कांके : आइडीबीआइ बैंक बरियातू की क्लर्क (कैशियर) पूजा प्रकाश (36 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ इस मामले में पूजा प्रकाश के पिता सेवानिवृत्त प्रोफेसर गोरखनाथ साहू व मामा आरएल गुप्ता ने बरियातू थाना पुलिस को दिये बयान में महिला के पति अखिलेश मंगलम पर हत्या का आरोप लगाया है़
उनका कहना है कि मारपीट व गला दबा कर पूजा प्रकाश की हत्या कर दी गयी है़ वहीं पति अखिलेश ने अपने बयान में पत्नी पूजा प्रकाश द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है़ महिला के पति अखिलेश मंगलम आइडीबीआइ बैंक मुरी शाखा में कार्यरत है़ं महिला अरसंडे-बोड़ेया रोड स्थित लावण्य अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 120 में किराये के मकान में रहती थी.
पिता ने आरोप लगाया है कि अखिलेश मंगलम ने पूजा की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से बिना पुलिस को सूचना दिये 18 फरवरी की सुबह शव लेकर रिम्स चला गया. वहां शव को देखते ही चिकित्सकों ने ब्राउट डेड (पहले से मृत) घोषित कर दिया़
पिता गोरखनाथ का कहना है कि पूजा प्रकाश के कान, नाक सहित कई स्थानाें पर जख्म के निशान थे और खून निकल रहा था. इससे यह प्रतीत होता है कि मारपीट व गला दबा कर उसकी हत्या की गयी़
चार वर्ष पूर्व अखिलेश और पूजा का प्रेम विवाह हुआ था
गोरखनाथ ने बताया कि अखिलेश मंगलम से मेरी पुत्री का प्रेम विवाह चार वर्ष पूर्व हुआ था. दोनों एक ही बैंक में कार्यरत थे़ यह अंतरजातीय विवाह था़
मेरी पुत्री पर बार-बार दहेज मांगने व वेतन का पूरा पैसा देने के लिए दबाव बनाया जाता था और छोटी-छोटी बातों पर मारपीट की जाती थी़ मृतका के मामा ने कहा कि अखिलेश अक्सर मेरी भांजी से मारपीट करता रहता था. हमलोगों ने कई बार समझा-बुझा कर मामला शांत कराया था. 17 फरवरी की रात अभिषेक ने मेरी भांजी की हत्या कर दी और सभी जगह प्रचार किया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने आशंका जतायी है कि इस हत्या में अभिषेक के परिवार वाले और दोस्त भी शामिल रहे होंगे़
इधर, बरियातू पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता से फर्द बयान लिया गया है़ मामला हत्या या आत्महत्या का है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. चूंकि मामला कांके थाना का है, इसलिए अब कांके थाना पुलिस मामले की जांच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement