Advertisement
रांची : आयकर विभाग ने पालरिवाल इंडस्ट्रीज और बालाजी सेल फोन्स के 20 ठिकानों पर मारा छापा
रांची : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने पालरिवाल इंडस्ट्रीज और बालाजी सेल फोन्स के रांची और कोलकाता स्थित कुल 20 ठिकानों पर छापा मारा. इन कंपनियों से जुड़े लोगों द्वारा अपनी वास्तविक व्यापारिक गतिविधियों को छिपा कर टैक्स की चोरी करने की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. आयकर अधिकारियों की टीम […]
रांची : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने पालरिवाल इंडस्ट्रीज और बालाजी सेल फोन्स के रांची और कोलकाता स्थित कुल 20 ठिकानों पर छापा मारा. इन कंपनियों से जुड़े लोगों द्वारा अपनी वास्तविक व्यापारिक गतिविधियों को छिपा कर टैक्स की चोरी करने की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. आयकर अधिकारियों की टीम छापामारी के दौरान मिले निवेश, बैंक खातों और व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज की जांच पड़ताल कर रही है. इसमें निहित राशि का आकलन नहीं किया जा सका है.
आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने गुरुवार की सुबह पालरिवाल इंडस्ट्रीज के कई ठिकानों पर छापमारी शुरू की. इसमें रांची के सात व कोलकाता के चार ठिकाने शामिल हैं. अल्युमीनियम वायर व कोलतार बनानेवाली इस कंपनी का कारखाना महिलौंग में है.
इस कंपनी के चार निदेशक हैं. इसमें अजय अग्रवाल, गोरख पालरिवाल, विशाल पालरिवाल और कमल पारलिवाल शामिल हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के निदेशकों के कांके रोड स्थित श्री राम गार्डेन और इशतवम कांप्लेक्स स्थित फ्लैट में भी छापामारी की है.
कारखाने की व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज सहित अन्य कागजात की जांच पड़ताल जारी है. आयकर अधिकारियों ने कंपनी के कोलकाता स्थित इंडिया एक्सचेंज के चौथे तल्ले स्थित चार कार्यालयों में भी छापा मारा. वहीं, रांची के हजारीबाग रोड और चर्च कांप्लेक्स स्थित दुकान और जोखीराम चैंबर स्थित दफ्तर पर भी छापा मारा. साथ ही सत्यम अपार्टमेंट स्थित दो फ्लैट में छापा मारा.
यहां पड़े आयकर के छापे
पालरिवाल इंडस्ट्रीज, टाटीसिलवे स्थित दो कारखाना और दफ्तर
पालरिवाल इंडस्ट्रीज के कोलकाता स्थित ठिकाने
कांके रोड स्थित विजय पालरिवाल के घर पर
पालरिवाल के इंडिया एक्सचेंज कोलकाता स्थित ठिकाने
बालाजी सेल फोन्स के हजारीबाग स्थित दुकान
बालाजी सेल फोन्स के जीइएल चर्च स्थित दुकान
जोखीराम चैंबर्स स्थित कार्यालय
कांके रोड स्थित सत्यम अपार्टमेंट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement