Advertisement
मांडर : अच्छा इंसान बनें, सुमार्ग पर चलें
मांडर : नावाटांड़ पल्ली में रविवार को पल्ली दिवस मनाया गया. नवाटांड़ पल्ली के 85 वर्ष पूरा होने को लेकर आयोजित इस समारोह में आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थे. बिशप टोप्पो ने पल्ली के सफलता पूर्वक 85 वर्ष पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई […]
मांडर : नावाटांड़ पल्ली में रविवार को पल्ली दिवस मनाया गया. नवाटांड़ पल्ली के 85 वर्ष पूरा होने को लेकर आयोजित इस समारोह में आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थे. बिशप टोप्पो ने पल्ली के सफलता पूर्वक 85 वर्ष पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी. कहा कि इस लंबी अवधि में इस पल्ली से शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. उन्होंने लोगों को अच्छा इंसान बनने, संगठित रहने व ईश्वर की इच्छा के अनुसार सुमार्ग पर चलने का संदेश भी दिया. वहीं बंधु तिर्की ने सामाजिक के साथ राजनीतिक चेतना को जगाने पर जोर दिया.
कहा कि नवाटांड़ पल्ली ने 85 वर्ष के सफर में क्षेत्र को हमेशा नयी दिशा देने का काम किया है. इससे पहले आर्च बिशप के नेतृत्व में विशेष मिस्सा अनुष्ठान संपन्न किया गया. मौके पर पल्ली पुरोहित देवनिश केरकेट्टा, फादर प्रफुल्ल तिग्गा, फादर रॉक, फादर नेल्सन परेरा, सभापति विनोद तिग्गा, सलोमी खलखो सहित काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement