Advertisement
रांची : लोस व विस चुनाव अलग हो या साथ, झाविमो तैयार : बाबूलाल मरांडी
रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2019 चुनावी वर्ष है. इस वर्ष आम चुनाव और राज्य के विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों चुनाव की मियाद भले ही अलग-अलग हो, परंतु अगर चुनाव साथ भी हो जाये तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है. झाविमो चुनाव से घबराने वाली पार्टी नहीं है. पार्टी […]
रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2019 चुनावी वर्ष है. इस वर्ष आम चुनाव और राज्य के विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों चुनाव की मियाद भले ही अलग-अलग हो, परंतु अगर चुनाव साथ भी हो जाये तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
झाविमो चुनाव से घबराने वाली पार्टी नहीं है. पार्टी इसके लिए तैयार है. पार्टी 12 महीने व 24 घंटे जनता की लड़ाई लड़ती है.कार्यकर्ता पार्टी की ताकत हैं. कार्यकर्ताओं के बल पर ही झाविमो 2014 के बाद आयी विकट परिस्थिति से लोहा लेकर पुनः मजबूती के साथ राज्य में खड़ा है. श्री मरांडी रविवार को डिबडीह स्थित प्रदेश कार्यालय में रांची लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले छह विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में 17 फरवरी के प्रस्तावित रांची लोकसभा सम्मेलन की तैयारी की भी समीक्षा की गयी.
श्री मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ता कमर कस कर हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें. हमारी लड़ाई बड़ी है. हमारे पास कार्यकर्ताओं का पसीना है, तो भाजपा के पास पैसा व सरकारी तंत्र है. श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने के टिप्स दिये.
वहीं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि 2019 में करो या मरो की स्थिति है. कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दें. भाजपा की विदाई तय है. बैठक को वरीय उपाध्यक्ष डाॅ सबा अहमद, डाॅ अाश्रिता कुजूर, राजीव रंजन मिश्रा, प्रभुदयाल बड़ाईक, सरोज सिंह, संतोष कुमार, शोभा यादव, संजय टोप्पो, बल्कू उरांव, शिव शर्मा, तौहिद आलम, सुचिता सिंह, सज्जाद अंसारी, सूरज टोप्पो, दयानंद राम, अजय कच्छप, मुन्ना बड़ाईक आदि ने संबोधित किया. स्वागत भाषण सुनीत गुप्ता ने दिया व संचालन महासचिव जितेंद्र वर्मा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement