Advertisement
रांची : चौक-चौराहों के 100 मीटर के दायरे होंगे अतिक्रमण से मुक्त
रांची : राजधानी में ट्रैफिक की नयी व्यवस्था लागू होने के बाद चौक-चौराहों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. एक चौक को पार करने में वाहन चालक को 10-15 मिनट का समय देना पड़ रहा है. जबकि पूर्व में जाम तो लगता था, लेकिन जाम की ऐसी भयावह स्थिति चौक-चौराहों पर नहीं बनती […]
रांची : राजधानी में ट्रैफिक की नयी व्यवस्था लागू होने के बाद चौक-चौराहों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. एक चौक को पार करने में वाहन चालक को 10-15 मिनट का समय देना पड़ रहा है. जबकि पूर्व में जाम तो लगता था, लेकिन जाम की ऐसी भयावह स्थिति चौक-चौराहों पर नहीं बनती थी. इस स्थिति से निबटने के लिए रांची नगर निगम नयी योजना तैयार की है. इसके तहत चौक-चौराहों के 100 मीटर के दायरे को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.
इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी के कई चौक-चौराहों के आसपास बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान कचहरी चौक, लालपुर चौक और उसके आसपास 50 से अधिक दुकानदारों का सामान जब्त किया गया. वहीं, सड़क किनारे लगे एक दर्जन से अधिक ठेलों को भी जब्त कर लिया गया. नगर निगम के सिटी मैनेजर सौरभ कुमार ने बताया कि शहर के जिन-जिन चौक चौराहों में इस प्रकार के जाम लग रहा है, वहां दुकानदारों के सामान जब्त किये जायेंगे. इसके अलावा सड़क किनारे वाहन खड़े करनेवालों से भी जुर्माना वसूला जायेगा.
अभियान के दौरान कहां क्या हुआ
रिम्स के समीप सड़क किनारे लगने वाले 11 ठेलों को कियागया जब्त
कचहरी से लेकर जाकिर हुसैन पार्क तक 18 पीस टेबल कुर्सी, तीन पीस बेंच, तीन पीस प्लास्टिक ड्रम, 20 पीस कैरेट, तीन स्टील ड्रम, 12 पीस तिरपाल व बांस-बल्ली को जब्त किया गया.
रेडियम रोड में सड़क किनारे तिलकुट बेच रहे दुकानदारों के बांस-बल्ली को जब्त कर लिया गया.
मोरहाबादी में ठेला-खोमचा में प्लास्टिक की जांच की गयी. इसमें प्लास्टिक पाये जाने पर 4100 रुपये जुर्माना वसूला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement