Advertisement
रातू : परिजन संग फन कैसल पहुंचीं सीएम की पत्नी
रातू : मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी देवी शनिवार को दोपहर दो बजे रातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क पहुंचीं. प्रबंधन की ओर से गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया़ मौके पर उन्हें नववर्ष की डायरी भेंट की गयी. श्रीमती दास के साथ भाई की पत्नी जानकी देवी, भतीजा हिमांशु व भतीजी परी भी […]
रातू : मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी देवी शनिवार को दोपहर दो बजे रातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क पहुंचीं. प्रबंधन की ओर से गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया़ मौके पर उन्हें नववर्ष की डायरी भेंट की गयी. श्रीमती दास के साथ भाई की पत्नी जानकी देवी, भतीजा हिमांशु व भतीजी परी भी मौजूद थीं. ये लोग पार्क में करीब दो घंटे रहे. इस दौरान इन लोगों ने स्काई ट्रेन, गो-कार्टिंग, द जंगल, हाराकिरी व मोटर बोटिंग आदि का मजा लिया और जमकर मस्ती की.
इस दौरान सीएम के परिवार ने पार्क कैंटीन में बने लजीज व्यंजन का भी स्वाद चखा. रुक्मिणी देवी ने पार्क के राइडिंग की जमकर तारीफ की और कहा कि यहां का माहौल पारिवारिक होने के कारण बार-बार आने का मन करेगा. इस दौरान नीतेश शाहदेव, थाना प्रभारी मनोज राय, सिक्युरिटी ऑफिसर अयोध्या ठाकुर, एएसआई अरुण ओझा, पार्क के मैंनेजर कुमार पप्पू, नलिन कुमार सिंह व पुलिस बल के जवान मुस्तैद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement