23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डेली मार्केट के पास गैंगवार में अपराधी सोनू इमरोज मारा गया, अलग-अलग रास्ते से भागे सभी अपराधी

पुलिस ने कहा, हिंदपीढ़ी में फायरिंग कर भागा था, टैक्सी स्टैंड में घेराया रांची : डेली मार्केट स्थित टैक्सी स्टैंड के सामने रविवार को दिन के तीन बजे गैंगवार में अपराधी सोनू इमरोज (32) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी़ छह अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की़ सोनू इमरोज की कनपट्टी, सीने और […]

पुलिस ने कहा, हिंदपीढ़ी में फायरिंग कर भागा था, टैक्सी स्टैंड में घेराया
रांची : डेली मार्केट स्थित टैक्सी स्टैंड के सामने रविवार को दिन के तीन बजे गैंगवार में अपराधी सोनू इमरोज (32) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी़ छह अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की़ सोनू इमरोज की कनपट्टी, सीने और हाथ में तीन गोलियां लगी़ं सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और खून से लथपथ सोनू इमरोज को उठा कर रिम्स भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़
सोनू इमरोज हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मोजाहिद नगर, इसलामी मरकज निवासी अब्दुल गफार का पुत्र था़ सूचना मिलते ही सोनू इमरोज की मां, भाई सोनू अफरोज सहित मुहल्ले कई लोग रिम्स पहुंचे़ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें को सौंप दिया गया़ सोनू अफरोज ने मो शमशाद, मो शमशेर व कारू पर हत्या की अाशंका जतायी है़
घटनास्थल से एक पिस्टल, दो बाइक व खाेखा बरामद : पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, दो बाइक व खाेखा बरामद किये है़ं बाइक के नंबर से पुलिस अपराधियों के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है़ इधर सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, डेलीमार्केट थाना प्रभारी राजदेव सिंह, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के संबंध में जानकारी ली़
अलग-अलग रास्ते से भागे सभी अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनू इमरोज की हत्या के लिए पांच से छह लोग आये थे़ मेन रोड में टैक्सी स्टैंड के समीप ट्रांसफरमर के पास सोनू इमरोज व उनके साथियों के साथ पहले मारपीट हुई ,उसी दौरान उसे गाली मार दी गयी. मौके पर पांच-छह राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है़ बताया जाता है कि चार लोग संकट मोचन मंदिर के पीछे वाली गली से भागे, जबकि दो लोग चर्च रोड की ओर निकल गये़
धनबाद, पलामू और रांची में दर्ज हैं 23 मामले
सोनू पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, चाेरी व आर्म्स एक्ट के रांची, पलामू और धनबाद में कुल 23 मामले दर्ज है़ं उस पर हिंदपीढ़ी थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, बम चलाने, अार्म्स एक्ट के 11 मामले, डोरंडा थाना में हत्या व लूट, जगन्नाथपुर में दो हत्या, नामकुम में एक, गोंदा में रंगदारी, लोअर बाजार थाना में रंगदारी, धमकी व आर्म्स एक्ट, षडयंत्र करने, पलामू के सदर थाना में रंगदारी व आर्म्स एक्ट जैसे मामले दर्ज है़ं कुछ मामलाें में वह जेल में भी बंद रहा है़ जेल से जमानत पर निकलने के बाद वह पुन: अपराध करने लगता था़
मो शमशाद, मो शमशेर और कारू पर लगाया आरोप
सोनू के भाई सोनू अफरोज ने तीन लोगों पर हत्या की आशंका जतायी है़ उसने मो शमशाद, मो शमशेर व कारू पर हत्या का आरोप लगाया है़ सोनू अफरोज ने कहा कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे घटना के समय मौजूद रहने की बात कही है, लेकिन वह रिम्स आ गया, इसलिए उनसे बात नहीं हो पायी़ उसका कहना है कि बुधिया मैदान में सोनू के दो साथियों मो रहमतुल्लाह और मो अल्ताफ की हत्या हुई थी,उस समय से दुश्मनी चली आ रही थी़
हत्या की जांच के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है़ जिस समय हत्या हुई, उसके कुछ देर पहले छोटा तालाब के पोलट्री फार्म के पास सोनू इमरोज फायरिंग करके भागा था़ हो सकता है कि छोटा तालाब के पास जिस पर फायरिंग की थी, उसी ने उसका पीछा किया और हत्या कर दी़ जो हथियार बरामद हुआ, वह सोनू का भी हो सकता है, क्याेंकि वह हमेशा हथियार लेकर चलता था़
अनीश गुप्ता, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें