Advertisement
रांची : ‘जिंदगी मिलेगी दोबारा’ ने 1670 मरीजों को दी सेवाएं
रांची : राजधानी में असहाय व गरीब लोगों की सेवा के लिए युवा साथियों द्वारा शुरू की गयी सेवा ‘जिंदगी मिलेगी दोबारा’ ने अबतक 1670 लोगाें को सेवाएं मुहैया करायी हैं. इसमें ससम्मान शवों को घर पहुंचाने की सेवा भी शामिल हैं. रिम्स से शुरू की गयी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ उन गरीब परिवार […]
रांची : राजधानी में असहाय व गरीब लोगों की सेवा के लिए युवा साथियों द्वारा शुरू की गयी सेवा ‘जिंदगी मिलेगी दोबारा’ ने अबतक 1670 लोगाें को सेवाएं मुहैया करायी हैं. इसमें ससम्मान शवों को घर पहुंचाने की सेवा भी शामिल हैं. रिम्स से शुरू की गयी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ उन गरीब परिवार के लोगों को मिला है, जिनके पास शव ले जाने के लिए पैसा नहीं था.
संस्था की ओर से मृतकों के शव को उनके घर पहुंचाने के साथ-साथ पानी की बोतल व फोन की सुविधा भी मुहैया करायी जाती है. संस्था ने 1670 लोगाें को सेवाएं मुहैया कराने में करीब 41.75 लाख रुपये का खर्च किया है, जिसकाे संस्था के युवा साथियों ने वहन किया है.
संस्था के अध्यक्ष अश्वनी राजगढ़िया ने बताया कि समाज की इस सेवा के लिए हम युवा साथियों ने अपने खर्च में कटौती की है. संस्था की मीटिंग में 500 से कम खर्च किया जाता है. वहीं, हम लोग कोई पार्टी आयोजित नहीं करते है. उन्होंने बताया कि शीघ्र हम ब्लड बैंक, ड्रीप बॉडी फ्रीजर मशीन की सेवा भी शुरू करने जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement