Advertisement
रांची : पुस्तक 255 अंग्रेजी बातचीत का लोकार्पण
रांची : डॉ कुमार संजय व आयुषी जीना की पुस्तक ‘255 अंग्रेजी बातचीत’ का लोकार्पण मंगलवार को किया गया. उर्सुलाइन इंटर कॉलेज सभागार में कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस, सिस्टर डॉ ईव जस्टिना रोमोल्ड, पुबाली दासगुप्ता व रुचि साबू ने लोकार्पण किया़ डाॅ संजय ने बताया कि इसे हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स को […]
रांची : डॉ कुमार संजय व आयुषी जीना की पुस्तक ‘255 अंग्रेजी बातचीत’ का लोकार्पण मंगलवार को किया गया. उर्सुलाइन इंटर कॉलेज सभागार में कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस, सिस्टर डॉ ईव जस्टिना रोमोल्ड, पुबाली दासगुप्ता व रुचि साबू ने लोकार्पण किया़
डाॅ संजय ने बताया कि इसे हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स को ध्यान में रख कर लिखा गया है़ बातचीत पहले हिंदी और फिर अंगरेजी में दी गयी है़ बातचीत चार से आठ पंक्तियों की है़ यदि हर दिन कोई सिर्फ दो बातचीत याद करे, तो 130 दिनों में उसे सारे वार्तालाप याद हो जायेंगे और वह आसानी से अंगरेजी में साधारण बातचीत करने लगेगा़
इस पुस्तक में 2500 वाक्य, 500 नये शब्द और 750 एक्सरसाइज हैं. नोशन प्रेस चेन्नई द्वारा प्रकाशित 218 पृष्ठ की इस पुस्तक की कीमत 250 रुपये रखी गयी है़ इस अवसर पर शहर के कई साहित्यकार, स्कूल की छात्राएं व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement