Advertisement
रांची : पंडाल बनानेवाले बच्चे पुरस्कृत
रांची : श्री महावीर मंडल के वरिष्ठ सदस्य किशोर साहू व युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने बुधवार को हातमा बस्ती व पहाड़ी टोला का दौरा किया. उन्होंने पूजा पंडाल का निर्माण करने वाले अविनाश मुंडा, अनुज हेम्ब्रोम, अनुज मुंडा एवं पहाड़ी टोला के 12 वर्ष के बच्चे सुशांत उरांव को 2100-2100 रुपये […]
रांची : श्री महावीर मंडल के वरिष्ठ सदस्य किशोर साहू व युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने बुधवार को हातमा बस्ती व पहाड़ी टोला का दौरा किया.
उन्होंने पूजा पंडाल का निर्माण करने वाले अविनाश मुंडा, अनुज हेम्ब्रोम, अनुज मुंडा एवं पहाड़ी टोला के 12 वर्ष के बच्चे सुशांत उरांव को 2100-2100 रुपये देकर पुरस्कृत किया. सभी बच्चों को पट्टा व चुनरी ओढ़ा कर कप भी दिया गया. किशोर साहू ने कहा कि स्टड जिम एंड फिटनेस मोरहाबादी के संचालक अक्षय कुमार एवं अविनाश दुबे पहाड़ी टोले के बच्चे सुशांत उरांव की पढ़ाई का खर्च उठायेंगे. मौके पर गोपाल पारिक, सुनील रंजन सहाय, श्रवण कुमार, राहुल सिन्हा चंकी आदि थे.
रांची. पहाड़ी टोला के सुशांत उरांव द्वारा बनाये पंडाल को देखने बुधवार को कई लोग पहुंचे. इनमें राजनीतिक दलों के अलावा सामाजिक संगठनों के लोग भी थे. सबने सुशांत की कलाकारी को सराहा.कुछ लोगो ने उसकी पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद की भी पेशकश की है. कुछ लोगों मेडल व कप दिये. वार्ड 28 के भाजपा नेता राहुल चौधरी ने सुशांत को आर्थिक सहायता प्रदान की है. साथ ही कहा है कि सुशांत की आगे की पढ़ाई की भी व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement