Advertisement
रांची : टोली प्रभारियों ने किया पूजा पंडालों का दौरा
श्री महावीर मंडल ने दुर्गापूजा को ले टोलियों का गठन किया उपायुक्त व एसएसपी से समस्याएं दूर करने की मांग रांची : श्रीमहावीर मंडल रांची ने दुर्गापूजा को लेकर टोलियों का गठन किया. टोली के प्रभारी नियुक्त किये गये. टोली प्रभारियों ने बुधवार को विभिन्न पूजा पंडालों का दाैरा कर समस्याओं की जानकारी ली. साथ […]
श्री महावीर मंडल ने दुर्गापूजा को ले टोलियों का गठन किया
उपायुक्त व एसएसपी से समस्याएं दूर करने की मांग
रांची : श्रीमहावीर मंडल रांची ने दुर्गापूजा को लेकर टोलियों का गठन किया. टोली के प्रभारी नियुक्त किये गये. टोली प्रभारियों ने बुधवार को विभिन्न पूजा पंडालों का दाैरा कर समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही उपायुक्त व एसएसपी से समस्याओं को दूर करने की मांग की.
रातू रोड के प्रभारी जय सिंह यादव, ललित अोझा, ननकू तिर्की, महावीर चौक के ज्योति सिन्हा, प्रमोद सारस्वत, शंकर प्रसाद, संजय पोद्दार, सागर वर्मा, अपर बाजार के बिंदुल वर्मा, सुनील यादव, राजू यादव, मन्ना यादव, सतीश यादव, महात्मा गांधी मार्ग के भास्कर वर्मा, संजय मिनोचा, सागर कुमार, लेक रोड-हिंदपीढ़ी के राजीव रंजन मिश्र, मनीष शर्मा, राजेंद्र कुमार, संजय पाल, प्रदीप रविदास, कांके रोड के प्रभारी नकुल तिर्की, अशोक यादव व सपन बोस बनाये गये. स्वतंत्र प्रभार में आर गुप्ता छोटू, एस यादव, मनीष वर्मा, ज्योति सिन्हा, राजकुमार गुप्ता, रोशन लाल, किशोरी साहू, विजय बर्मन, जगदीश वर्मा हैं. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
मंडल अध्यक्ष जय सिंह यादव के मोबाइल नंबर 9431115880, ललित अोझा के 8789231947, बिंदुल वर्मा के 8825254630, राजासेन गुप्ता के 9431596898, शैलेश्वर दयाल सिंह के 9835164669, सागर वर्मा के 9835168391 व मनोज खन्ना के 9431172087 नंबर पर संपर्क कर कोई भी सूचना दी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement