Advertisement
सिल्ली : किशोरी की साबल से हत्या
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त साबल बरामद किया घटना की छानबीन जारी सिल्ली : थाना क्षेत्र के हरीडीह डुमका टोली निवासी शत्रुघ्न बेदिया की पुत्री उषा कुमारी (17 वर्ष) की हत्या बुधवार रात उसके घर में ही कर दी गयी. वह इंटर की छात्रा थी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस […]
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त साबल बरामद किया
घटना की छानबीन जारी
सिल्ली : थाना क्षेत्र के हरीडीह डुमका टोली निवासी शत्रुघ्न बेदिया की पुत्री उषा कुमारी (17 वर्ष) की हत्या बुधवार रात उसके घर में ही कर दी गयी. वह इंटर की छात्रा थी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
मृतका के पिता ने बताया कि बुधवार की रात वे पत्नी के साथ पास के अपने दूसरे घर में सोने चले गये थे. वहीं बेटा अपनी ससुराल श्राद्धकर्म में गया हुआ था. बेटी घर में अकेली थी. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त साबल बरामद किया है. मृतका के कपड़े को भी सुरक्षित रखा है. कपड़ों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. मृतका के ललाट पर साबल से वार के कई निशान हैं.
जिस हाल में शव मिला है, पुलिस को आशंका है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी है. हत्या का कारण व घटना में कौन शामिल थे, इसकी छानबीन चल रही है. मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement