Advertisement
रांची : युवती के अपहरण की प्राथमिकी धर्म परिवर्तन की जतायी आशंका
पुलिस ने कहा : कुछ लोग मामले को सांप्रदायिक रूप देने का कर रहे हैं प्रयास रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू के समीप रहनेवाली एक युवती की मां ने 25 अगस्त को बीआइटी ओपी क्षेत्र के केदल गांव निवासी मो मोसिन पर अपनी बेटी का अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. […]
पुलिस ने कहा : कुछ लोग मामले को सांप्रदायिक रूप देने का कर रहे हैं प्रयास
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू के समीप रहनेवाली एक युवती की मां ने 25 अगस्त को बीआइटी ओपी क्षेत्र के केदल गांव निवासी मो मोसिन पर अपनी बेटी का अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
प्राथमिकी में उसने धर्म परिवर्तन कराने की भी आशंका जतायी थी. बाद में सुखदेवनगर पुलिस ने युवती को बरामद कर युवक मोसिन को गिरफ्तार कर लिया था. युवती का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया़
युवती ने अदालत में बयान दिया कि वह बालिग है और उसी युवक के साथ रहना चाहती है़ युवती के घर वालों का आरोप है कि नाबालिग पर दबाव बना कर उससे बयान दिलाया गया है़ जबकि इस संबंध में सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशाेर सिंह ने बताया कि युवती 22 वर्ष की है़ युवती दो बार पहले भी उसी लड़के के साथ भागी थी.
तीसरी बार युवती जब भागी, तो उसकी मां ने सुखदेवनगर में प्राथमिकी दर्ज करायी़ उनका कहना है कि कुछ लोग इस मामले में सांप्रदायिक रूप देकर धर्म परिवर्तन की बात को तूल देना चाह रहे हैं और युवती से उसी प्रकार का बयान दिलाना चाह रहे हैं, ताकि उसे धर्म परिवर्तन का मामला बनाया जा सके़ जबकि यह प्रेम- प्रसंग का मामला है. इधर, पीड़िता ने मीडिया को फोन कर जानकारी दी है कि मो मोसिन ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया़ उसे प्रतिबंधित मांस भी खिलाया गया. यह भी कहा कि उसकी मां और भाई को मो माेसिन ने जान से मारने की धमकी भी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement