Advertisement
रांची : गणगौर नेक्स्ट के शटर का ताला तोड़ कर चोरी
रांची : हरि ओम टॉवर स्थित गणगौर नेक्स्ट में शटर का ताला तोड़ कर नकाबपाेश अपराधियों ने चोरी कर ली. अपराधी दराज में रखे 36 हजार रुपये नकद व दो हजार रुपये मूल्य की मिठाई, नमकीन व कोल ड्रिंक्स ले गये. इस संबंध में लालपुर थाना में गणगौर नेक्सट के संचालक सुरेश टेकरीवाल ने प्राथमिकी […]
रांची : हरि ओम टॉवर स्थित गणगौर नेक्स्ट में शटर का ताला तोड़ कर नकाबपाेश अपराधियों ने चोरी कर ली. अपराधी दराज में रखे 36 हजार रुपये नकद व दो हजार रुपये मूल्य की मिठाई, नमकीन व कोल ड्रिंक्स ले गये.
इस संबंध में लालपुर थाना में गणगौर नेक्सट के संचालक सुरेश टेकरीवाल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है. पुलिस के साथ फोरेंसिंक साइंस लेबोरेटरी के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी जांच की़ सुरेश टेकरीवाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजे जब मेरा कर्मचारी दुकान पहुंचा, तो उसने देखा कि शटर उठा हुआ है़ शटर में लगा ताला टूटा है.
इसके बाद उसने मुझे फोन किया. मैं जब दुकान पहुंचा और अंदर जाकर जांच की, तो पता चला कि दराज में रखा 36 हजार रुपये गायब है. उसमें आठ हजार रुपये का चेंज, 12 हजार का नया नोट, 50 रुपये की एक गड्डी, दस रुपये की एक गड्डी व 33 पीस सौ-सौ के नोट थे. दो हजार रुपये मूल्य की मिठाई, नमकीन व कोल्ड ड्रिंक्स जो शो केस में लगा था, वह भी अपराधी ले गये.
श्री टेकरीवाल ने बताया कि दुकान में छह कैमरा लगा हुआ है. तीन कैमरा को अपराधियों ने घुमा दिया था. जबकि तीन कैमरा उन्हें नहीं दिखा. वीडियो फुटेज में एक नकाबपोश अपराधी दिख रहा है. सुरेश टेकरीवाल ने बताया कि हरिओम टावर की सोसाइटी का आठ साल से चुनाव नहीं हुआ है. यहां गार्ड भी सही तरीके से मुस्तैद नहीं रहते, इस कारण घटना घटी. सुबह में काफी देर तक शटर आधा खुला हुआ था, लेकिन गार्ड को इसकी जानकारी नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement