Advertisement
रांची : नाबार्ड ने झारखंड को दी 799 करोड़ की वित्तीय सहायता
रांची : नाबार्ड ने ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि के तहत झारखंड सरकार को 799.34 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है. इस राशि को राज्य सरकार 11 जिलों में 18 प्रमुख सड़क परियोजनाओं पर खर्च करेगी. इन सड़कों की कुल लंबाई 397.30 किलोमीटर है. प्रस्तावित सड़कों का निर्माण निर्धारित मानकों एवं सड़क परिवहन राजमार्ग […]
रांची : नाबार्ड ने ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि के तहत झारखंड सरकार को 799.34 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है. इस राशि को राज्य सरकार 11 जिलों में 18 प्रमुख सड़क परियोजनाओं पर खर्च करेगी. इन सड़कों की कुल लंबाई 397.30 किलोमीटर है.
प्रस्तावित सड़कों का निर्माण निर्धारित मानकों एवं सड़क परिवहन राजमार्ग के सड़क कार्यों के निर्देशों के अनुसार कराया जायेगा. इसके तहत 31 पुलों का निर्माण भी किया जायेगा. 800 से अधिक ड्रेनेज का निर्माण कराया जायेगा. इससे 250 गांवों और 52 से अधिक ग्रामीण हाटों को जोड़ा जायेगा. इससे दो लाख ग्रामीण आबादी को फायदा मिलेगा.
इससे 134 लाख कार्य दिवस का सृजन होगा. 15 परियोजनाएं ऐसे जिलों के अंतर्गत आती हैं, जिसे भारत सरकार ने आकांक्षी जिलों के रूप में चिह्नित किया है. वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान नाबार्ड अब तक 12 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं एवं 18 प्रमुख सड़क परियोजनाओं के लिए कुल 1172.63 करोड़ रुपये का आर्थिक सहायता मंजूर कर चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement