Advertisement
रांची : इंटर की छात्रा ने आत्महत्या की
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के हब्सी कैंप, शाहदेव नगर में बड़ी बहन पूनम घोष के पास रह कर पढ़ाई करने वाली खुशबू कुमारी उर्फ शोभा (18 वर्ष ) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ वह इंटर की छात्रा थी़ इस संबंध में पूनम के बयान पर पंडरा ओपी में यूडी केस दर्ज किया […]
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के हब्सी कैंप, शाहदेव नगर में बड़ी बहन पूनम घोष के पास रह कर पढ़ाई करने वाली खुशबू कुमारी उर्फ शोभा (18 वर्ष ) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ वह इंटर की छात्रा थी़ इस संबंध में पूनम के बयान पर पंडरा ओपी में यूडी केस दर्ज किया गया है़
इससे पूर्व सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़ घटना रविवार दिन के 12़ 30 बजे की है़ छात्रा मूल रूप से सिल्ली की लोआपीड़ी रहनेवाली थी़ उसके पिता का नाम सनातन गोराईं है़ वह एक महीना पहले ही रांची आयी थी़
फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है़ जानकारी के मुताबिक जिस समय छात्रा ने आत्महत्या की उस समय घर में कोई नहीं था़ मेन गेट में अंदर से ताला लगा हुआ था़ जब उसके घरवाले पहुंचे और आवाज दी, तो गेट नहीं खुला़ काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब मेन गेट नहीं खुला तो घरवाले बाउंड़ी फांद कर अंदर गये़
देखा कि अंदर के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और छात्रा ओढ़नी के सहारे फंदे से लटकी हुई थी़ घरवालों ने इसकी सूचना पहले सुखदेवनगर पुलिस को दी़ सुखदेवनगर पुलिस ने पंडरा ओपी को सूचित किया़ उसके बाद पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़ इधर सूचना मिलते ही सिल्ली से छात्रा के माता-पिता भी शाहदेव नगर पहुंच गये थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement