27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बार-बार नहीं खोदी जायेगी सड़क : सचिव

रांची : नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने शहर में बार-बार सड़क की खुदाई से बिगड़ती यातायात व्यवस्था और सरकारी धन के दुरुपयोग पर नाराजगी जतायी है. कहा है कि एक बार सड़क का सुदृढ़ीकरण होने के बाद यदि कोई विभाग दोबारा खुदाई करता है, तो संबंधित विभाग के विरुद्ध एफआइआर दर्ज […]

रांची : नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने शहर में बार-बार सड़क की खुदाई से बिगड़ती यातायात व्यवस्था और सरकारी धन के दुरुपयोग पर नाराजगी जतायी है. कहा है कि एक बार सड़क का सुदृढ़ीकरण होने के बाद यदि कोई विभाग दोबारा खुदाई करता है, तो संबंधित विभाग के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
श्री सिंह ने यह भी कहा कि सड़कों पर एक ही बार में सभीनागरिक सुविधाओं में बार-बार खलल डालना ठीक नहीं है. बार-बार सड़क खोदे जाने से उसकी गुणवत्ता में भी फर्क पड़ता है. उन्होंने कहा है कि सीवर लाइन बिछाने के लिए जिन सड़कों की खुदाई की जा रही है, उसकी सूची पथ निर्माण विभाग को उपलब्ध करायी जाये, जिससे खोदी गयी सड़क तत्काल ठीक करायी जा सके.
सीवरेज-ड्रेनेज के नाम पर नरक बन गये गली-मोहल्ले
सीवरेज-ड्रेनेज के नाम पर राजधानी के गली-मोहल्लों की सड़कें बरबाद हो रही हैं. ये वैसी सड़कें हैं, जिन्हें विधायक कोष या राज्य सरकार के अन्य मदों से लाखों-करोड़ों खर्च कर बनाया गया है. सीवरेज-ड्रेनेज का काम करानेवाले संवेदकों ने गलियों की व्यवस्थित पीसीसी सड़कों को खोद कर मिट्टी और बोल्डर बीच सड़क पर छोड़ दिये हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. हैरत की बात यह है कि जनप्रतिनिधियों की नजर इस समस्या पर नहीं पड़ रही है.
इसकी सूचना बार-बार संबंधित आला अफसरों को दी जा रही है, लेकिन वे भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सीवरेज की पाइप में लोगों का सेप्टिक टैंक जोड़े जाने हैं. इससे घरों का गंदा पानी आदि सेप्टिक टैंक के बजाय इस पाइप लाइन से सीधे प्लांट में चला जायेगा. लोगों को फायदे की बात बता सड़क खोदी गयी, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद भी सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया. इससे मुहल्लों में लोगों का जीवन नारकीय हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें