17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरमांझी चिड़ियाघर में आये दो नये मेहमान

ओरमांझी : भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला (ओरमांझी चिड़ियाघर) में शुक्रवार को रात आठ बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जुलोजिकल गार्डेन से एक सफेद बाघ और एक रंगीन बाघिन लाये गये हैं. सफेद बाघ का नाम जावा है, जिसकी उम्र 2 वर्ष पांच महीने है, जबकि बाघिन का नाम गौरी है और उसकी […]

ओरमांझी : भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला (ओरमांझी चिड़ियाघर) में शुक्रवार को रात आठ बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जुलोजिकल गार्डेन से एक सफेद बाघ और एक रंगीन बाघिन लाये गये हैं. सफेद बाघ का नाम जावा है, जिसकी उम्र 2 वर्ष पांच महीने है, जबकि बाघिन का नाम गौरी है और उसकी उम्र 3 वर्ष पांच महीने है.
इन दोनों के बदले में उद्यान से दो शुतुरमुर्ग छत्तीसगढ़ भेजा गया. छत्तीसगढ़ से बाघ लाने के लिए गयी टीम में डॉ अजय कुमार, रेंजर रामचंद्र पासवान, निर्णय तिग्गा और संजय उरांंव शामिल थे. गौरतलब है कि इससे पहले से जैविक उद्यान में तीन बड़े बाघ और तीन छोटे बाघ थे.
दो नये आने से कुल बाघों कि संख्या आठ हो गयी है. भारतीय स्टेट बैंक की रांची शाखा ने वन्य प्राणी अंगीकृत योजना के तहत भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला के बाघ मल्लिक और बाघिन अनुष्का को 23 मई 2018 से 22 मई 2019 तक के लिए लिए गोद लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें