Advertisement
ऑपरेटर, खलासी की मौत
चान्हो : प्रखंड के गुटुवा कदमटोली में मंगलवार को जेसीबी मशीन पलटने से ऑपरेटर बलकु उरांव (40 वर्ष) व खलासी प्रकाश महतो (25 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बलकु उरांव, प्रकाश महतो के साथ दोपहर करीब 12 बजे जेसीबी मशीन लेकर गुटुवा कदमटोली में प्रदीप उरांव के कुएं से मिट्टी हटाने जा […]
चान्हो : प्रखंड के गुटुवा कदमटोली में मंगलवार को जेसीबी मशीन पलटने से ऑपरेटर बलकु उरांव (40 वर्ष) व खलासी प्रकाश महतो (25 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बलकु उरांव, प्रकाश महतो के साथ दोपहर करीब 12 बजे जेसीबी मशीन लेकर गुटुवा कदमटोली में प्रदीप उरांव के कुएं से मिट्टी हटाने जा रहा था.
इसी क्रम में गांव के समीप ही पगडंडी नुमा रास्ते में जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गयी. जेसीबी के पलटने के क्रम में ऑपरेटर व खलासी ने कूद कर जान बचाने का प्रयास किया. लेकिन कूदने के बाद दोनों जेसीबी के नीचे दब गये. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उनके शव को जेसीबी मशीन के नीचे से निकाला जा सका. बलकु उरांव लातेहार के बेतर व प्रकाश महतो निंदिर गांव के रहनेवाले थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. जेसीबी मशीन चान्हो के ही चोरेया मोड़ निवासी काशी सिंह की बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement