रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शनिवार को क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) एडवाइजरी बोर्ड की बैठक हुई. इसमें आठ प्रस्तावों पर सुनवाई हुई. संबंधित पक्षों को सुनने के बाद बोर्ड ने चार प्रस्तावों को अनुमोदित किया. समाज के लिए आतंक बने चार असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से लगाये गये सीसीए को कंफर्म किया गया.
इसमें जमशेदपुर के गोल्डन गौतम यादव, रांची के रवींद्र गंझू, मोतीउर रहमान व साहेबगंज के प्रभाकर मंडल शामिल हैं. बोर्ड ने चार अन्य लोगों पर लगाये गये सीसीए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता जस्टिस अनंत बिजय सिंह ने की. बोर्ड में जस्टिस श्री सिंह के अलावा रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, रांची के न्यायायुक्त नवनीत कुमार शामिल थे. सुनवाई के दाैरान रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी सहित संबंधित अन्य जिलों के उपायुक्त व एसपी उपस्थित थे.