19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली, मुरी में हर्षोल्लास मनी ईद मस्जिदों व ईदगाहों में विशेष नमाज

मुरी : क्षेत्र में ईद-उल-फितर हर्षोल्लास मनाया गया. इस अवसर पर मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद हाजी मौलाना नासिर अली फैजी ने संदेश में कहा कि भाईचारा सबसे बड़ी दौलत है. दीन-दुखियों की सेवा परम धर्म है. उन्होंने क्षेत्र में अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआ की. रजा जामा मस्जिद […]

मुरी : क्षेत्र में ईद-उल-फितर हर्षोल्लास मनाया गया. इस अवसर पर मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद हाजी मौलाना नासिर अली फैजी ने संदेश में कहा कि भाईचारा सबसे बड़ी दौलत है. दीन-दुखियों की सेवा परम धर्म है. उन्होंने क्षेत्र में अमन-चैन व खुशहाली के लिए दुआ की. रजा जामा मस्जिद पहाड़ी मुहल्ला छोटा मुरी, पुराना मस्जिद ग्वाला पाड़ा मुरी, नूरी मस्जिद कलुआडीह, सुुलुमजुड़ी मस्जिद, कुटाम उपर टोला एवं बीच टोला मस्जिद, बामनी मस्जिद, सिल्ली लुपुंग टोला मस्जिद में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी.

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दी. पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. नमाज के बाद लोग घर पहुंचे व सेवई का आनंद लिया. इसके उपरांत देर शाम तक लोगों का एक-दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई देने का दौर चला. इधर, तुलिन, झालदा व कोटशिला क्षेत्र में भी ईद पर्व की धूम रही.

सिल्ली. सिल्ली में ईद सौहार्द्र के माहौल में मनाया गया. ईदगाहों में सुबह विशेष नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. सोशल मीडिया पर भी बधाई की भरमार रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें