रांची: जल संसाधन विभाग ने अपने चार अभियंताओं पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया है. ये सभी ग्रामीण विकास विभाग, विशेष प्रमंडल, हजारीबाग में पदस्थापित हैं.
इन पर कदाचार, अनियमितता व अनुशासनहीनता का आरोप है. आरोपी अभियंताओं में सहायक अभियंता सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता गुमानी रविदास, सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता देवदर्शन सिंह व सहायक अभियंता पप्पू कुमार शामिल हैं. इन सबको विभागीय कार्रवाई में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.
उधर एक कनीय अभियंता प्रभु शंकर उपाध्याय से 5.69 लाख रु वसूली का विभागीय आदेश जारी हुआ था. श्री उपाध्याय इसके विरुद्ध कोर्ट चले गये. कोर्ट की टिप्पणी व नयी परिस्थिति के मद्देनजर उनसे 20771 रु वसूले जाने का विभागीय आदेश जारी हुआ है. वहीं इनके दो वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी गयी है. श्री प्रभुशंकर उपाध्याय पर बिहार के कटिहार में पदस्थापन के दौरान अनियमितता का आरोप है. श्री उपाध्याय अभी स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट, चांडिल में पदस्थापित हैं.