23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गिरिडीह के पीरटांड़ से तीन इनामी सहित ये 15 नक्सली हुए गिरफ्तार…..जानिए क्या-क्या हुआ बरामद

रांची : भाकपा माओवादी संगठन के झारखंड-बिहार रीजनल कमेटी सदस्य सुनील मांझी और सब जोनल कमांडर चार्लिस उर्फ शेखर उर्फ दिनेश और सोहन भुईंया सहित 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. सुनील पर 25 लाख, चार्लिस और सोहन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. सभी की गिरफ्तारी गिरिडीह जिला के पीरटांड़ थानांतर्गत […]

रांची : भाकपा माओवादी संगठन के झारखंड-बिहार रीजनल कमेटी सदस्य सुनील मांझी और सब जोनल कमांडर चार्लिस उर्फ शेखर उर्फ दिनेश और सोहन भुईंया सहित 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
सुनील पर 25 लाख, चार्लिस और सोहन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. सभी की गिरफ्तारी गिरिडीह जिला के पीरटांड़ थानांतर्गत अकबकीटांड़ क्षेत्र से की गयी है. उक्त लोगों के अलावा 12 दस्ता सदस्यों को पकड़ा गया है. इनमें चार महिला नक्सली शामिल हैं. नक्सलियाें के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद किये गये हैं. इसकी पुष्टि एडीजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता आरके मल्लिक ने की है. उन्होंने बताया कि सर्च अभियान जारी है.
सर्च अभियान में एएसपी अभियान दीपक कुमार, 203 कोबरा, 154 सीआरपीएफ बटालियन, झारखंड जगुआर और गिरिडीह जिला बल की टीम शामिल थी. टीम के सदस्यों को गिरफ्तार नक्सलियों पर घोषित इनाम, एसएस फंड से राशि के अलावा डीजीपी के स्तर से प्रशस्ति पत्र देकर वरीय अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
मोतीलाल के खुलासे के बाद पकड़ा गया सुनील दस्ता
तीन-चार माह पूर्व चाईबासा में 25 लाख रुपये का इनामी संदीप दा उर्फ मोती लाल सोरेन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में सुनील मांझी के सैक सदस्य होने और उसका पारसनाथ से झुमरा के इलाके में सक्रिय होने का खुलासा किया था. इसके बाद से ही पुलिस मांझी और उसके दस्ते को पकड़ने में जुटी थी. खुफिया की सटीक सूचना पर ही पीरटांड़ थानांतर्गत अकबकीटांड़ गांव में पूरे दस्ते को पुलिस ने सोमवार को घेर लिया था.
घिरने के बाद पांच लाख का इनामी सोहन भुईंया ने पुलिस पर फायरिंग की सोची. लेकिन ग्रामीणों की भारी मौजूदगी और पूरी तरह घिरे होने के कारण उसने भी फायरिंग नहीं की़ ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतनी तादाद में नक्सलियों को बिना किसी मुठभेड़ और क्षति के गिरफ्तार किया गया है.
क्या-क्या हुआ बरामद
एके-47 रायफल : एक, इंसास रायफल : दो, एसएलआर रायफल : पांच, .303 रायफल : चार, पिस्टल : एक, कारतूस : 500, वॉकी टॉकी : 02, पिट्ठू : 20 और टैब : एक.
इनकी हुई गिरफ्तारी
सुनील सोरेन उर्फ सुनील मांझी : रीजनल कमेटी सदस्य, 25 लाख का इनाम
चार्लिस उर्फ शेखर उर्फ दिनेश : सब जोनल कमांडर, पांच लाख का इनामी
सोहन भुईंया : सब जोनल कमांडर, पांच लाख का इनामी
चितरंजन सोरेन, दस्ता सदस्य
सुनील हेम्ब्रम, दस्ता सदस्य
राजू राय, दस्ता सदस्य
सुरेश हांसदा, दस्ता सदस्य
बी हांसदा, दस्ता सदस्य
मुकेश सोरेन, दस्ता सदस्य
सुरेंद्र मांझी, दस्ता सदस्य
चंद्रमुनी हांसदा, दस्ता सदस्य
सनज्योती हांसदा, दस्ता सदस्य
सुनीता मुर्मू, दस्ता सदस्य
गोला बेसरा, दस्ता सदस्य
बहामुनी सोरेन, दस्ता सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें