रांची : होटल राजस्थान कलेवालय प्रकरण में नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने नगर निगम के तीनों इंफोर्समेंट ऑफिसरों (धीरज कुमार, दीपक कुमार व मुकेश कुमार वर्मा) पर कार्रवाई की है. नगर आयुक्त ने तीनों अफसरों को वर्दी स्टार सहित निगम में जमा करने का आदेश दिया है. साथ ही तीनों को नगर निगम में सुपरवाइजर के पद पर काम करने का आदेश दिया है. अब इन तीनों सुपरवाइजर को वार्डों में नाली की सफाई के अलावा कूड़ा उठाव व आवारा जानवरों के मरने पर उसका उठाव कराना होगा.
Advertisement
इंफाेर्समेंट अफसराें की वर्दी वापस, अब करायेंगे नालियों की सफाई
रांची : होटल राजस्थान कलेवालय प्रकरण में नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने नगर निगम के तीनों इंफोर्समेंट ऑफिसरों (धीरज कुमार, दीपक कुमार व मुकेश कुमार वर्मा) पर कार्रवाई की है. नगर आयुक्त ने तीनों अफसरों को वर्दी स्टार सहित निगम में जमा करने का आदेश दिया है. साथ ही तीनों को नगर निगम में […]
काम पर रहेगी नजर
जारी आदेश के तहत तीनों कर्मचारियों को तीन माह सुपरवाइजर के पद पर प्रोबेशन पीरियड में काम करना होगा. तीन माह के बाद इन तीनों की सेवा संतुष्ट पाये जाने पर नगर निगम इन्हें वर्तमान पद पर रखेगा. संतुष्ट नहीं रहने पर उन्हें नगर निगम सुपरवाइजर के पद से भी हटा देगा.
क्या था मामला: 16 जनवरी को नगर निगम के इंफोर्समेंट अफसरों का दल होटल राजस्थान कलेवालय में पॉलिथीन की जांच करने पहुंचा था. यहां पॉलीबैग पाये जाने पर निगम की टीम ने होटल संचालक से 10 हजार रुपये फाइन जमा करने को कहा. होटल संचालक की मानें, तो बाद में निगम की टीम इस बात पर राजी हो गयी कि वो छह हजार दे दें, लेकिन उसका रसीद नहीं दिया जायेगा. निगम की टीम छह हजार लेकर होटल से निकल गयी. बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा, तो निगम की यही टीम दिन के तीन बजे वापस होटल में आयी और अफसरों ने होटल संचालक को छह हजार रुपये की रसीद सौंप दी.
दोषी अफसरों ने नगर आयुक्त को यह दिया था जवाब: तीनों अफसरों ने नगर आयुक्त को लिखित में यह जवाब दिया था कि वे घर से निकल कर सीधे नगर निगम आ रहे थे. हरिओम टावर के समीप उन्हें निगम के सिटी मैनेजर ने होटल राजस्थान में पॉलिथीन की जांच करने का आदेश दिया. वे वहां से वापस होटल में आये. इस कारण उनके पास रसीद बुक भी नहीं थी. यहां होटल में जांच में पॉलिथीन पाया गया. इसके बाद छह हजार रुपये का जुर्माना होटल संचालक से वसूला गया. जुर्माना वसूलने के दौरान होटल संचालक को यह कहा गया था कि उनके पास अभी रसीद नहीं है. वे निगम से आकर रसीद दे देंगे. होटल से निकलने के बाद उन्हें हरमू रोड में शौचालय की जमीन चिह्नित करने के लिए जाना पड़ा. इसलिए होटल में रसीद पहुंचाते-पहुंचाते ढाई बज गया.
होटल राजस्थान कलेवालय प्रकरण
तीनों इंफोर्समेंट ऑफिसरों को नगर निगम में सुपरवाइजर के पद पर काम करने का आदेश मिला
तीनों को तीन माह सुपरवाइजर के पद पर प्रोबेशन पीरियड में काम करना होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement