19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार के कई सचिवों का हुआ तबादला, सुखदेव वित्त सचिव बने, केके सोन देखेंगे सिंचाई

रांची :झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है. इस संबंध में आज शुक्रवार को कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी. कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नई दिल्ली झारखंड भवन में पदस्थापित डीके तिवारी को अपर मुख्य सचिव श्रम नियोजन विभाग बनाया गया है. […]

रांची :झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है. इस संबंध में आज शुक्रवार को कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी. कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नई दिल्ली झारखंड भवन में पदस्थापित डीके तिवारी को अपर मुख्य सचिव श्रम नियोजन विभाग बनाया गया है. इसके अलावा वे श्रमायुक्त एवं प्रधान स्थानिक आयुक्त झारखंड भवन के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग सुखदेव सिंह को अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त विभाग बनाया गया है और ग्रेटर रांची विकास प्राधिकार के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव एमएस भाटिया को महानिदेशक सर्ड, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को प्रधान सचिव स्कूली शिक्षा बनाया गया है. स्कूली शिक्षा विभाग की सचिव आराधना पटनायक को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का सचिव, राजस्व एवं निबंधन विभाग के सचिव कमल किशोर सोन को जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है और राजस्व विभाग के सचिव एवं भवन निर्माण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव एमएस भाटिया को महानिदेशक सर्ड, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को प्रधान सचिव स्कूली शिक्षा बनाया गया है. स्कूली शिक्षा विभाग की सचिव आराधना पटनायक को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का सचिव, राजस्व एवं निबंधन विभाग के सचिव कमल किशोर सोन को जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है और राजस्व विभाग के सचिव एवं भवन निर्माण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

खाद्य आपूर्ति सचिव विनय चौबे को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. श्रम नियोजन सचिव डॉ अमिताभ कौशल को खाद्य आपूर्ति सचिव बनाया गया है और राज्य खाद्य निगम का प्रबंध निदेशक और आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उद्योग विभाग के निदेशक के. रविकुमार को जियाडा का प्रबंध निदेशक और झारक्राफ्ट के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

धनबाद नगर-निगम के आयुक्त मनोज कुमार को निदेशक समाज कल्यण और आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक आशीष सिंह को निदेशक नागरीय प्रशासन बनाया गया है, जबकि निदेशक समाज कल्याण राजीव रंजन को धनबाद नगर-निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें