19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस समारोह में अपने सुरों का जादू बिखेरेगी सलीम-सुलेमान की जोड़ी

रांची: झारखंड स्थापना दिवस समारोह में इस बार हिंदी फिल्म के जाने-माने संगीत निर्देशक जोड़ी व गायक सलीम-सुलेमान आयेंगे. सरकार को इसके लिए सलीम-सुलेमान को 33 लाख रुपये देने हैं. जानकारी के अनुसार फीस की आधी रकम उन्हें दे दी गयी है. उनके साथ पूरी म्यूजिक टीम भी होगी. इसको लेकर प्रशासन की ओर से […]

रांची: झारखंड स्थापना दिवस समारोह में इस बार हिंदी फिल्म के जाने-माने संगीत निर्देशक जोड़ी व गायक सलीम-सुलेमान आयेंगे. सरकार को इसके लिए सलीम-सुलेमान को 33 लाख रुपये देने हैं. जानकारी के अनुसार फीस की आधी रकम उन्हें दे दी गयी है. उनके साथ पूरी म्यूजिक टीम भी होगी.
इसको लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम सात बजे से आरंभ होगा. कार्यक्रम बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 व 15 नवंबर को होगा. पर्यटन, खेलकूद व कला-संस्कृति एवं युवाकार्य विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. समारोह में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा.

विभाग द्वारा जिला स्तर पर गायन-नृत्य व नाटक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है. जिलों में पहले व दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों के बीच 12 नवंबर से प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इसमें विजयी होने वाले प्रतिभागियों को स्थापना दिवस समारोह में परफॉर्म करने का मौका दिया जायेगा. समारोह में आनेवाले लोगों के लिए पूरे मोरहाबादी मैदान में तीन जर्मन हैंगर लगाये जा रहे हैं.

राष्ट्रपति पांच प्राचार्यों को देंगे नियुक्ति पत्र
रांची. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्य के 17वें स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय कार्यक्रम के दौरान कॉलेजों के नव नियुक्त पांच प्राचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. राष्ट्रपति द्वारा इसी दिन मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत देश भर के 100 अग्रणी तकनीकी, मेडिकल, विधि और प्रबंधन विश्वविद्यालयों में शोध कर रहे मेधावी झारखंडी छात्रों को एक-एक लाख रुपये दिये जायेंगे. सरकार की तरफ से राज्य के विश्वविद्यालयों में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे शोधार्थियों को भी 15-15 हजार रुपये मासिक भुगतान किया जायेगा. राज्य सरकार की तरफ से धनबाद के पीके राय मेमोरियल काॅलेज में आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए 17 करोड़ रुपये दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें