सांसद कार्यालय की ओर से बताया गया कि मंडल डैम की स्वीकृति की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा फोन कर दी गयी़ केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने दूरभाष पर सांसद श्री सिंह को बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर मंडल डैम के झारखंड राज्य के लातेहार, पलामू एवं गढ़वा में डैम के निर्माण के लिए विशेष प्रावधान किये गये है़ं.
सांसद श्री सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पाने के लिए यह निर्णय बहुत कारगर साबित होगा़ उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना राज्य की एक महत्वपूर्ण बहुउद्देशीय योजना है़ 40 वर्षों से अधिक समय से लंबित परियोजना के शुरू होने से पलामू, लातेहार को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा़ वहीं इस परियोजना के पूरा होने पर 1,24000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी़ श्री सिंह ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से लाखों किसानों, मजदूरों को लाभ प्राप्त होगा़ इधर, सांसद कार्यालय की ओर से बताया गया कि श्री सिंह संसद में पहले दिन से ही इस मामले को उठाते रहे है़ं लगातार इसके लिए केंद्र सरकार से बात करते रहे है़ं