महासचिव रंजीत गाड़ोदिया और सह सचिव राहुल मारू ने कहा कि मौजूदा उत्पाद, सेवा कर और वैट देनेवालों को जीएसटीएन पोर्टल पर स्थानांतरण के लिए यह अंतिम मौका दिया गया है, व्यवसायी इसका लाभ उठायें.
Advertisement
झारखंड चेंबर मेें चल रहा जीएसटी हेल्प डेस्क
रांची. झारखंड चेंबर ने जीएसटी को लेकर हो रही समस्याओं के समाधान के लिए चेंबर भवन में जीएसटी हेल्प डेस्क बनाया है. यह डेस्क 30 जून तक शाम 3.30 से 5.30 बजे तक चलेगा. हेल्प डेस्क के माध्यम से विशेषज्ञों की टीम माइग्रेशन, एचएसएन कोड, नया निबंधन सहित कई समस्याओं का समाधान कर रही है. […]
रांची. झारखंड चेंबर ने जीएसटी को लेकर हो रही समस्याओं के समाधान के लिए चेंबर भवन में जीएसटी हेल्प डेस्क बनाया है. यह डेस्क 30 जून तक शाम 3.30 से 5.30 बजे तक चलेगा. हेल्प डेस्क के माध्यम से विशेषज्ञों की टीम माइग्रेशन, एचएसएन कोड, नया निबंधन सहित कई समस्याओं का समाधान कर रही है. चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि गुरुवार को चेंबर भवन में एफएमसीजी, रियल इस्टेट के व्यवसायियों के लिए जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन की वैधता छह माह की : व्यापारियों को जीएसटीएन का पोर्टल खोलने पर प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन मिलेगा. इसकी वैधता छह माह की होगी. 28 जून के अंक में इसकी वैधता तीन माह प्रकाशित हो गयी है. वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार जीएसटी लागू होने की तिथि (एक जुलाई, 2017) से प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन की वैधता छह माह की होगी. मंगलवार को चेंबर भवन में जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement