21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली

एनडीए प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी की जीत को लेकर सोमवार को उरीमारी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली.

11बीएचयू0007-रैली में शामिल लोग. उरीमारी. एनडीए प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी की जीत को लेकर सोमवार को उरीमारी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. इसका नेतृत्व कर रहे बड़कागांव मंडल महामंत्री दिनेश करमाली ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है तो हमलोगों को रोशनलाल को जिताना होगा. उरीमारी, पोटंगा व गरसुल्ला पंचायत में रैली के माध्यम से लोगों से रोशनलाल को वोट देने की अपील की. रैली में सुखु मांझी, कार्तिक मांझी, सुरेश प्रजापति, लखन प्रजापति, सुनील उरांव, कमल साव, बिहारी साव, फूलो साव, अजय साव, विनय करमाली, राजू करमाली, सुरेंद्र करमाली, बोधन करमाली, तुल्ला करमाली, संजय करमाली, राजू करमाली, जुगेश बेदिया, मेघन यादव, अखिलेश सिंह, कार्तकि उरांव, कृष्णा बेदिया, धनेश्वर सिंह शामिल थे. भाजपा में शामिल हुए दर्जनों लोग 11बीएचयू0008-जनसंपर्क में शामिल लोग. भदानीनगर. कुरसे में ज्वाइनिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें सांकी पंचायत के दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा. सभी का स्वागत बड़कागांव विस क्षेत्र के संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, प्रमंडलीय प्रभारी योगेश दांगी, चुनाव प्रभारी जुगल नायक ने किया. प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष सागर दांगी, अनूप ठाकुर, मोतीनारायण सिंह, आनंद कुमार, अनिल सोनी, राजेंद्र मुंडा, राजकुमार बेदिया, महिलाल बेदिया, गोपाल करमाली, चमन ठाकुर, सूरज सिन्हा, राजेंद्र मिस्त्री, सागर करमाली, बंटी साहू, राजेंद्र सागर कुमार, कृष्णा प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद भदानीनगर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जेकेएलएम के बबलू भाजपा में जायेंगे फोटो फाइल 11आर-जी : भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का एलान करते बबलू सागर मुंडा. रामगढ़. जेकेएलएम बबलू सागर मुंडा ने सोमवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेता जयराम महतो को पर भी कई गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने अपना समर्थन भाजपा के उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी को दिया और रोशनलाल चौधरी को तन-मन-धन से चुनाव जिताने की बात कही. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थन एनडीए प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी को दे रहे हैं. इसके अलावा अपने समर्थकों से अपील किया कि रोशन लाल चौधरी को भारी से भारी मतों से बडका गांव से जिताने का काम करें. उन्होंने कहा कि जेकेएलएम अपने नीति सिद्धांत से भटक गयी है. लेकिन जनता जागरुक है. सारी बातों को जानती है. आने वाले दिनों में वे राष्ट्रीय पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. रोशनलाल के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने किया डोर-टू-डोर संपर्क 11बीएचयू0003-जनसंपर्क में निकले कार्यकर्ता. भुरकुंडा. बड़कागांव सीट से भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया. लोगों से श्री चौधरी को विजयी बनाने की अपील की. इसका नेतृत्व डॉ रेखा चौधरी कर रही थीं. डॉ चौधरी ने कहा कि 15 वर्षों से कांग्रेस ने बड़कागांव को केवल लूटने का काम किया है. कांग्रेस विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं. इसलिए जनता अब इनके नेतृत्व से पूरी तरह उब चुकी है. जनता ने रोशनलाल के पक्ष में मतदान का मन बना लिया है. जनसंपर्क में अमृतलाल मुंडा, मानस मुंडा, बंटी बाउरी, जीतराम मुंडा, मिथुन भुइयां, लालू, राजेश मुंडा, अमर बाउरी, अनूप बाउरी, संजय मिश्रा, सुभाष दास, आशीष गुप्ता, विजय कुमार, किशुन नायक, योगेश दांगी, मुन्ना श्रीवास्तव, रोबिन मुखर्जी, कामेश्वर मेहता, संजीव बाबला, सत्येंद्र सिंह, सतीश मोहन मिश्रा, ब्यास पांडेय, सन्नी कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह, लालू महतो, प्रकाश उरांव, अजय पासवान, जितेंद्र वर्मा, सागर दांगी, भुन्नू सिंह, अभितेश सिंह, अभय कुमार, राकेश सिन्हा, विश्वरंजन सिन्हा, खुशबू देवी, रेखा सिंह, सरिता देवी, पूनम देवी, सुनैना देवी, ममता सिंह, हरिनारायण प्रसाद, सुरेश गिरि, आदि शामिल थे. दूसरी ओर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भदानीनगर क्षेत्र में अनुप ठाकुर के नेतृत्व में जनसंपर्क कर रोशनलाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की. रोशनलाल के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने किया डोर-टू-डोर संपर्क 11बीएचयू0003-जनसंपर्क में निकले कार्यकर्ता. भुरकुंडा. बड़कागांव सीट से भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया. लोगों से श्री चौधरी को विजयी बनाने की अपील की. इसका नेतृत्व डॉ रेखा चौधरी कर रही थीं. डॉ चौधरी ने कहा कि 15 वर्षों से कांग्रेस ने बड़कागांव को केवल लूटने का काम किया है. कांग्रेस विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं. इसलिए जनता अब इनके नेतृत्व से पूरी तरह उब चुकी है. जनता ने रोशनलाल के पक्ष में मतदान का मन बना लिया है. जनसंपर्क में अमृतलाल मुंडा, मानस मुंडा, बंटी बाउरी, जीतराम मुंडा, मिथुन भुइयां, लालू, राजेश मुंडा, अमर बाउरी, अनूप बाउरी, संजय मिश्रा, सुभाष दास, आशीष गुप्ता, विजय कुमार, किशुन नायक, योगेश दांगी, मुन्ना श्रीवास्तव, रोबिन मुखर्जी, कामेश्वर मेहता, संजीव बाबला, सत्येंद्र सिंह, सतीश मोहन मिश्रा, ब्यास पांडेय, सन्नी कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह, लालू महतो, प्रकाश उरांव, अजय पासवान, जितेंद्र वर्मा, सागर दांगी, भुन्नू सिंह, अभितेश सिंह, अभय कुमार, राकेश सिन्हा, विश्वरंजन सिन्हा, खुशबू देवी, रेखा सिंह, सरिता देवी, पूनम देवी, सुनैना देवी, ममता सिंह, हरिनारायण प्रसाद, सुरेश गिरि, आदि शामिल थे. दूसरी ओर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भदानीनगर क्षेत्र में अनुप ठाकुर के नेतृत्व में जनसंपर्क कर रोशनलाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel