17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ का रजरप्पा मंदिर खुलवाने को लेकर उपवास पर बैठे भाजपाई, हजारीबाग सांसद व विधायक का मिला साथ

Jharkhand News (रजरप्पा, रामगढ़) : झारखंड के रामगढ़ जिला अतर्गत रजरप्पा मंदिर खुलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर के यज्ञशाला में भाजपा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता, मंदिर के पुजारी और दुकानदार उपवास में बैठे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए.

Jharkhand News (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, रजरप्पा, रामगढ़) : झारखंड के रामगढ़ जिला अतर्गत रजरप्पा मंदिर खुलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर के यज्ञशाला में भाजपा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता, मंदिर के पुजारी और दुकानदार उपवास में बैठे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए.

इस मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि रजरप्पा मंदिर झारखंड का प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल है. यह एक पर्यटन स्थल भी है. 22 अप्रैल से मंदिर बंद है. जिससे मंदिर से जुड़े पुजारी, दुकानदार सहित हजारों लोगों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार मॉल, पार्क, सिनेमा हॉल खोल चुकी है. लेकिन धार्मिक स्थलों को नहीं खोला गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्हाेंने कहा कि रजरप्पा मंदिर आस्था का केंद्र है. यहां से जुड़े हजारों लोगों का रोजी-रोजगार यहीं से चलता था, लेकिन अब इनका रोजगार छीन गया है. सरकार बाजार, दुकान आदि सभी चीजों को खोल दिया है, लेकिन मंदिर को नहीं खोला गया है. उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र मंदिर खोलने पर विचार करें वर्ना आंदोलन को और तेज किया जायेगा.

Also Read: झारखंड कैबिनेट में उद्योग नीति पर मुहर, कोरोना को मात देने में जुटे आउटसोर्स कर्मियों को मिलेगा इंसेंटिव
सांसद सहित कई ने दिया समर्थन

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने भाजपा के इस उपवास कार्यक्रम को समर्थन दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंदिर खोलने का आग्रह किया है. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बोकारो विधायक विरंची नारायण, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार सहित कई ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम का समर्थन किया.

मौके पर चंद्रशेखर चौधरी, विजय ओझा, संतोष तिवारी, शुभाशीष पंडा, छोटू पंडा, राकेश पंडा, रमेश महतो, रवि हाजरा, प्रीतम झा, ललन कुमार कश्यप, सूरज वर्मा, महेश कुमार, बबली सिंह, कृष्णा केंवट, सुमित सिंह, छत्रू महतो, सचिन करमाली, गणेश साव, रंजन करमाली, सन्नी साव, प्रकाश बेदिया, पवन पटेल , बिट्टू रजक, सुनील यादव सहित कई मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel