रामगढ़ : गांधी चौक स्थित होटल ट्रीट के सभागार में रोटरी सेंट्रल के 3250 जिला पाल गोपाल खेमका ने रोटरी के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष रोटरी क्लब व सरकार मिल कर कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि हैप्पी स्कूल कार्यक्रम के तहत अरगडा घौड़ा मवि में शौचालय, पानी टंकी व मोटर लगाया गया. बच्चों के हाथों की सफाई की व्यवस्था भी की गयी है.
Advertisement
रोटरी व सरकार मिल कर काम कर रही है : जिलापाल
रामगढ़ : गांधी चौक स्थित होटल ट्रीट के सभागार में रोटरी सेंट्रल के 3250 जिला पाल गोपाल खेमका ने रोटरी के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष रोटरी क्लब व सरकार मिल कर कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि हैप्पी स्कूल कार्यक्रम के तहत अरगडा घौड़ा मवि में शौचालय, पानी टंकी व मोटर […]
विद्यालय में एक पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया गया है. इसका लाभ स्कूली बच्चों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि रोटरी ब्लड बैंक बनाने के लिए उपकरण की व्यवस्था कर ली गयी है. सरकार से लाइसेंस लेने की कागजी प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही ब्लड बैंक का लाभ लोगों को मिलने लगेगा.
इस दौरान क्लब के पूर्व अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर पंकज बगड़िया, गौतम जालान, विनय अग्रवाल, बालकिशन जालान, विवेक अग्रवाल, डॉ अनूप कुमार सिन्हा, डॉ एनडी सहाय, पवन गोयल, दीपक मेवाड़, डॉ शरद जैन, अजय जैन, अरुण अग्रवाल, सुबोध पांडेय, संतोष तिवारी, भुपेंद्र सरार्फ, विशाल वासुदेवा, विवेक अजमेरा, डॉ रेणु सिन्हा, बॉबी गोयल, खुशबू बंसल, मेधा बगड़िया, मनीषा गोयल, डॉ सौम्या जैन, मोनिका वासुदेवा, विनिता अग्रवाल, सुनीता जालान, ममता मेवाड़, सरिता जैन, संदीप बेरलिया, सुमिरा बेरलिया मौजूद थे. मंच संचालन अरविंद गोयल ने किया. रोटरी 3250 के जिला पाल गोपाल खेमका ने रोटरी रामगढ़ सेंट्रल का दौरा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement