मांडू : दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मांडू के विभिन्न क्षेत्रों में दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. इनमें मांडू थाना में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता व थाना प्रभारी रामजीवन राम, मांडू चट्टी में बीइइओ डॉ विजय कुमार व पुअनि शिवशंकर जमादार, मांडूडीह में रेंजर ओमप्रकाश सिंह व सअनि रामबाबू ठाकुर, कुजू ओपी में सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव व पुअनि भरत पासवान, करमा में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बसंत नारायण महतो व सअनि सत्येंद्र शर्मा, दिगवार में सीआइ संजीव कुमार भारती व सअनि सुधीर कुमार ठाकुर, तोपा में टीवीओ डॉ राजीव कुमार व सअनि शंभु सिंह, सारूबेड़ा में कनीय अभियंता शिवनाथ सेठ व पुअनि दुर्गाशंकर मंडल, सेवटा में बीसीओ श्रीराम निवासन व सअनि रामाकांत सिंह, वेस्ट बोकारो ओपी में जिला नियोजन पदाधिकारी मो इमरान व पुअनि पशुपतिनाथ राय, सेंट्रल साइट में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार व सअनि थॉमस बारला, 12 नंबर घाटो में कनीय अभियंता सुमनचंद्र पटेल व पुअनि रामवृक्ष प्रसाद, अांबेडकर नगर परेज में कनीय अभियंता मनीष कुमार व सअनि विनय कुमार सिंह, नाै नंबर घाटो राजीव नगर में कनीय अभियंता रितेश रंजन व सअनि गणेश पाठक, हाउसिंग मंडप में कनीय अभियंता सुरेश उरांव व सअनि विरेंद्र ओझा, लइयो झारखंड में कनीय अभियंता विमलेंदु प्रसाद व सअनि अरुण कुमार चाैधरी, सारूबेड़ा कोलियरी में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप व सअनि शिवनंदन यादव, चैनपुर में टीवीओ डॉ प्रमोद कुमार व सअनि संतोष कुमार सिंह और बसंतपुर में वाणिज्य कर पदाधिकारी फिरोज अहमद व सअनि नूतन आशीष तिर्की को ड्यूटी दी गयी है.
BREAKING NEWS
दुर्गापूजा को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
मांडू : दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने मांडू के विभिन्न क्षेत्रों में दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. इनमें मांडू थाना में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता व थाना प्रभारी रामजीवन राम, मांडू चट्टी में बीइइओ डॉ विजय कुमार व पुअनि शिवशंकर जमादार, मांडूडीह में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement